वैनिटी वैन में कपड़े बदल रही थी एक्ट्रेस, तभी भीतर घुस आया डायरेक्टर, Shalini Pandey ने शेयर किया किस्सा
शालिनी ने कहा, 'वह अपनी वैनिटी में कपड़े बदल रही थी. तभी वहां डायरेक्टर बिना दरवाजा नॉक किए बिना ही घुस आए और उन्हें देखते ही चिल्ला पड़ी. मैं उस समय 22 साल की थी.;
साल 2017 में अर्जुन रेड्डी के साथ डेब्यू करने वाली शालिनी पांडे इन दिनों 'डब्बा कार्टेल' के लिए खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. यह उनका दूसरा हिंदी प्रोजेक्ट हैं इससे पहले वह रणवीर सिंह के साथ 'जयेशभाई जोरदार' में नजर आईं जो कोरोना काल में ओटीटी पर रिलीज हुई लेकिन फैंस को कुछ पसंद नहीं आई.
अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में 'जयेशभाई जोरदार' न चलने से लेकर वैनिटी वैन में हुई हैरेसमेंट तक के खुलासे किए हैं. उन्होंने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह अपने करियर के शुरूआती फेज में थी उन्होंने फिल्म का नाम नहीं लिया लेकिन उसके सेट और डायरेक्टर से जुड़ी एक घटना का जिक्र किया.
बिना नॉक किए घुस थे डायरेक्टर
शालिनी ने कहा, 'वह अपनी वैनिटी में कपड़े बदल रही थी. तभी वहां डायरेक्टर बिना दरवाजा नॉक किए बिना ही घुस आए और उन्हें देखते ही चिल्ला पड़ी. मैं उस समय 22 साल की थी और उनकी इस हरकत से हैरान थी कि उन्होंने एक बार भी नॉक करने की जरूरत नहीं समझा.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'जब मैं वैनिटी से बाहर आई तो लोगों ने मुझे समझाया कि तुम्हें चिल्लाना नहीं चाहिए थे, सिर्फ इसलिए कि मैं नई हूं और खुद को बचाने की कोशिश कर रही थी.' इस बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था, लेकिन उन्होंने बीते सालों में बहुत कुछ सीखा है.
मेरा दिल टूट गया था
अपनी पहली फिल्म की सफलता पर विचार करते हुए शालिनी पांडे कहती हैं, 'जब आप 'जयेशभाई जोरदार' जैसी फिल्म करते हैं, तो यह कागजों पर बिल्कुल शानदार होती है- इसमें रणवीर सिंह, यशराज फिल्म्स, एक अद्भुत कहानी और निभाने के लिए इतना मजबूत किरदार होता है. लेकिन हां, जब यह सफल नहीं हुई तो मेरा दिल टूट गया. जब सब कुछ बहुत बढ़िया लगता है और आपको लगता है कि लोग आपको पसंद करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता, तो आप टूट जाते हैं. लेकिन आप अपना दिल संभालते हैं और आगे बढ़ जाते हैं. मैं लकी हूं कि मैं वह काम कर रही हूं जो मैं करना चाहती हूं.'