थाईलैंड की Opal बनीं मिस वर्ल्ड 2025, इंडिया की ब्यूटी Queen की राह रह गई अधूरी!

इस साल दुनियाभर से 108 प्रतिभागियों ने प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. भारत की ओर से इस बार मॉडल नंदिनी गुप्ता ने प्रतिनिधित्व किया. नंदिनी टॉप 20 तक पहुंचने में कामयाब रहीं, लेकिन खिताब से चूक गईं.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 31 May 2025 10:34 PM IST

इस साल दुनियाभर से 108 प्रतिभागियों ने प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. भारत की ओर से इस बार मॉडल नंदिनी गुप्ता ने प्रतिनिधित्व किया. नंदिनी टॉप 20 तक पहुंचने में कामयाब रहीं, लेकिन खिताब से चूक गईं.

72वें मिस वर्ल्ड फिनाले का आयोजन बेहद भव्य अंदाज़ में हुआ, जिसे मिस वर्ल्ड 2016 स्टेफ़नी डेल वैले और सचिन कुम्भार ने होस्ट किया. खास बात ये रही कि स्टेफ़नी ने इस मौके पर पारंपरिक भारतीय लहंगा पहनकर सबका दिल जीत लिया. कार्यक्रम में जैकलीन फर्नांडीज़ और ईशान खट्टर ने शानदार परफॉर्मेंस दी.

इस साल की ज्यूरी में कई जाने-माने चेहरे शामिल थे-एक्टर सोनू सूद, जिन्हें मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया, और सुधा रेड्डी, जो 'ब्यूटी विद अ पर्पज़' की 2025 की वैश्विक एम्बेसडर हैं. इनके साथ डॉ. कैरीना टरेल (मिस इंग्लैंड 2014 और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज से पब्लिक हेल्थ फिजिशियन), और मिस वर्ल्ड 2024 क्रिस्टिना पिश्कोवा भी जजों में शामिल थीं. ज्यूरी की अध्यक्षता जूलिया मॉर्ले CBE, चेयरवुमन ऑफ मिस वर्ल्ड, ने की.

खबर अपडेट की जा रही है...

Similar News