उत्तराखंड मंदिर विवाद, बद्रीनाथ के पुजारी समेत लोगों पर भड़की Urvashi Rautela, लीगल एक्शन की दी चेतावनी

टीम ने यह भी बताया कि उर्वशी रौतेला को दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट काफी समय से 'दमदमी माई' कहकर बुलाते रहे हैं, और यह टैग पहले भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 19 April 2025 4:04 PM IST

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) को हाल ही में तब काफी आलोचना झेलनी पड़ी, जब उन्होंने यह चौंकाने वाला दावा किया कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के पास उनका अपना एक मंदिर है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी इच्छा जताई कि साउथ इंडिया में भी ऐसा ही एक मंदिर बनाया जाए, क्योंकि उन्होंने वहां कई फिल्में की हैं.

उनके इस बयान पर काफी विवाद खड़ा हो गया, और बद्रीनाथ के पुजारी समेत स्थानीय लोग इस पर नाराज़ हो गए. अब उर्वशी की टीम ने इस पूरे विवाद पर आधिकारिक बयान जारी किया है. उनके बयान में साफ किया गया है कि उर्वशी ने कभी भी उस मंदिर का मालिकाना हक नहीं जताया और न ही उसे अपना बताया.

पहले पूरी बात सुनिए

बयान में कहा गया है, 'उर्वशी ने यह कहा था कि उत्तराखंड में उनके नाम पर एक मंदिर है, न कि यह कि वह मंदिर उनका है या उन्हें समर्पित है. अब लोग पूरी बात सुने बिना ही सिर्फ़ 'उर्वशी' या 'मंदिर' जैसे शब्दों को सुनकर मान लेते हैं कि लोग उर्वशी रौतेला की पूजा कर रहे हैं. कृपया कोई भी राय बनाने से पहले पूरा वीडियो ध्यान से सुनें.' 

'दमदमी माई' कहा जाता है 

टीम ने यह भी बताया कि उर्वशी रौतेला को दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट काफी समय से 'दमदमी माई' कहकर बुलाते रहे हैं, और यह टैग पहले भी कई मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ चुका है. स्पष्टीकरण में कहा गया, 'उर्वशी ने खुद कहा है कि हां, उन्हें दिल्ली यूनिवर्सिटी में 'दमदमी माई' कहा जाता था, और इस बात को साबित करने वाला एक न्यूज़ आर्टिकल भी मौजूद है. जो लोग उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर मिसलीड टिप्पणियां कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.' 

पहले फैक्ट्स की जाँच करें  

एक्ट्रेस ने अपने फैंस और लोगों से अपील करते हुए कहा, 'यह बहुत ज़रूरी है कि किसी भी व्यक्ति पर आरोप लगाने या अपमानजनक टिप्पणी करने से पहले फैक्ट्स की अच्छी तरह से जांच की जाए. समाज में हम सभी को एक-दूसरे के साथ सम्मान और समझदारी से पेश आना चाहिए, ताकि सभी के riकी रक्षा हो सके और एक पॉजिटिव माहौल बना रहे.'

Similar News