मतलब की दोस्ती रखता है....Amaal Malik पर भड़के Tanya Mittal के मैनेजर, कहा- गंदी जुबान से विरासत बरर्बाद कर रहा है
मनीष ने अमाल के बर्ताव पर गहरी निराशा जताई. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में अमाल जैसे बड़े नाम और प्रभाव वाले शख्स को नेशनल टीवी पर अपने शब्दों और व्यवहार को लेकर ज्यादा सावधान रहना चाहिए. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि अमाल के पिता डब्बू मलिक घर में आए थे और उन्होंने अमाल को खास सलाह दी थी.;
'बिग बॉस' 19 (Bigg Boss 19) के घर में इन दिनों ड्रामा अपने पीक पर पहुंच गया है. हर तरफ फीलिंग्स उफान पर हैं और दोस्तों की असली परीक्षा हो रही है. सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब तान्या मित्तल (Tanya Mittal) की बहुत करीबी दोस्त और उनकी मैनेजर मनीष ने म्यूजिशियन और सिंगर अमाल मलिक (Amaal Malik) के खिलाफ खुलकर आवाज उठाई. मनीष ने अमाल पर अग्रेसिव नेचर रखने का आरोप लगाया और कहा कि वो अपने बर्ताव से अपने परिवार की बड़ी विरासत को पूरी तरह बर्बाद कर रहे हैं. यह बात उस वक्त सामने आई, जब अमाल और तान्या के बीच कई बार तीखी बहस हुई और उनके रिश्ते में बार-बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इससे घर के अंदर तनाव बहुत बढ़ गया है और बाहर भी यह खबर सुर्खियां बटोर रही है.
टेली टॉक इंडिया को दिए एक खास इंटरव्यू में मनीष ने बताया कि वो अमाल और तान्या की दोस्ती को सच्ची नहीं मानते. उनके मुताबिक, यह सिर्फ फायदा उठाने वाली दोस्ती थी. शो के शुरुआती हफ्तों में जब होस्ट सलमान खान तान्या की बहुत तारीफ कर रहे थे, तब अमाल ने तान्या के साथ नजदीकी बढ़ाई. यह सब सोच-समझकर किया गया प्लान था.
तान्या के मैनेजर ने की अमाल की आलोचना
तान्या के मैनेजर मनीष ने अमाल के गुस्से पर खूब आलोचना की. उन्होंने कहा, 'मेरे ख्याल से अमाल की तरफ से यह दोस्ती सिर्फ अपनी सुविधा के लिए थी. उन्हें पता था कि शुरुआती 5-6 हफ्तों में जब सलमान सर आते थे, तो तान्या को बहुत तारीफें मिलती थी. उन्हें लगता था कि अगर सलमान सर बार-बार तान्या की तारीफ करेंगे, तो बाहर के दर्शक भी तान्या को पसंद करने लगेंगे. इसलिए अमाल ने सोचा कि तान्या के साथ ग्रुप बनाएंगे, दोस्ती दिखाएंगे, अच्छी बॉन्डिंग नजर आएगी. इससे बाहर की दुनिया में वो भी तान्या के साथ दिखेंगे और उनका भी ज्यादा फुटेज आएगा.'
वो अपनी विरासत बर्बाद कर रहे हैं
मनीष ने आगे बताया कि जैसे ही अमाल को अपने हिस्से की अटेंशन और स्क्रीन टाइम मिल गया, उनका व्यवहार बदलने लगा. अमाल की गेम में मुझे सिर्फ एक बात बहुत खराब लगी, वो यह कि वो बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते हैं. इतने बड़े म्यूजिशियन हैं, इतने सम्मानित परिवार की विरासत संभालने वाले कलाकार हैं, लेकिन घर के अंदर अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पा रहे हैं.' फरहाना का पक्ष लेते हुए मनीष ने कहा, 'कभी वो फरहाना की मां के बारे में गलत बोलते हैं, तो कभी तान्या के बारे में. हाल ही में तान्या को लेकर उनका एक बयान आया था. मुझे लगता है कि अमाल जैसे बड़े लेवल के कलाकार हैं. उनके जोन में उनके शब्द लोगों को बहुत प्रभावित करते हैं. अगर वो इस तरह की बातें करेंगे, तो दर्शकों को क्या मैसेज देंगे?.'
याद दिलवाई डब्बू मलिक की सलाह
मनीष ने अमाल के बर्ताव पर गहरी निराशा जताई. उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में अमाल जैसे बड़े नाम और प्रभाव वाले शख्स को नेशनल टीवी पर अपने शब्दों और व्यवहार को लेकर ज्यादा सावधान रहना चाहिए. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि अमाल के पिता डब्बू मलिक घर में आए थे और उन्होंने अमाल को खास सलाह दी थी. डब्बू जी ने खुद आकर कहा था कि अमाल, अपना गेम अच्छे से खेलो, तुम ठीक खेल रहे हो. तुम्हारा गेम प्लान हो सकता है. पहले तान्या के साथ जुड़े, अब तान्या के खिलाफ बोल रहे हो यह तुम्हारी स्ट्रैटेजी का हिस्सा है, इसमें कोई दिक्कत नहीं. लेकिन असली समस्या यह है कि तुम किसी के बारे में, खासकर किसी लड़की या उसकी मां के बारे में इस तरह के गंदे शब्द इस्तेमाल कर रहे हो. इससे तो लगता है कि तुम इस शो पर आकर अपने परिवार की इज्जत और विरासत को खुद ही खराब करने आए हो.' अब फिनाले का समय करीब आ रहा है और घर वाले मजबूत ग्रुप्स में बंट चुके हैं. अमाल मलिक खुद को सीजन के सबसे बड़े और गरमागरम विवादों के केंद्र में पा रहे हैं. 'बिग बॉस' 19 हर दिन और ज्यादा रोमांचक, तनावपूर्ण और विस्फोटक होता जा रहा है. दर्शक बेसब्री से देख रहे हैं कि आगे क्या होगा!.