'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' गुरुचरण उर्फ रोशन सोढ़ी का हाल बेहाल, छोड़ दिया है खाना-पानी

हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर गुरुचरण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बताया था कि उनके हालात बहुत खराब हैं. साथ ही, गुरुपर्व की बधाई भी दी थी. अब इस मामले में उनकी दोस्त ने एक्टर की हेल्थ के बारे में अपडेट दिया है.;

( Image Source:  Instagram/sodhi_gcs )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 Jan 2025 4:17 PM IST

टेलीविजन जगत का सबसे पंसदीदा और हिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शायद ही कोई होगा, जिसने तारक मेहता का उल्टा चश्मा न देखा हो? यह हर उम्र के लोगों का पसंदीदा हुआ करता था. इस शो के एक्टर गुरुचरण उर्फ रोशन सिंह सोढ़ी की तबियत ठीक नहीं है.

कुछ समय पहले एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वह अस्पताल में भर्ती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में, गुरुचरण की एक करीबी दोस्त ने एक्टर के कंडीशन के बारे में अपडेट हिया है. साथ ही, उनके बीच हुई आखिरी बातचीत का भी खुलासा किया.

गुरुचरण की दोस्त ने बताई कहानी

गुरुचरण सिंह की दोस्त ने बताया कि वह आध्यातम के रास्ते पर चल रहे हैं. जहां उन्होंने बताया कि गुरुचरण ने खाना और पानी छोड़ दिया है. इसके आगे उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जिसे सुन सभी हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि जब मेरी आखिरी बार बात हुई थी, तो मुझे बताया गया था कि 13 जनवरी या 14 जनवरी, मुझे समझ में आ जाएगा कि वो धरती पर रहेंगे या नहीं रहेंगे.ये उनके शब्द हैं.

गुरुचरण ने छोड़ दिया है खाना-पानी

इसके आगे उन्होंने कहा कि “क्योंकि एक दम से बंदा पानी छोड़ रहा है, कहां छोड़ रहा है, 17 दिन, 18 दिन से पानी नहीं पीया, तो आप कल्पना कर सकते हैं उन्होंने यह भी कहा, “क्योंकि एकदम से बंदा पानी छोड़ रहा है, खाना छोड़ रहा है, 17 दिन, 18 दिन से पानी नहीं पीया, तो आप कल्पना कर सकते हैं.

गुरुचरण की हेल्थ अपडेट

गुरुचरण की हेल्थ के बारे में अपडेट देते हुए दोस्त ने कहा कि गुरुचरण डॉक्टर की सलाह नहीं मान रहे हैं और वही कर रहे हैं जो उन्हें सही लगता है. उन्होंने कहा कि हर कोई उन्हें पानी पीने के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उन्होंने मना कर दिया है.



Similar News