Taapsee Pannu ने Mathias Boe के साथ अपनी शादी को लेकर किया खुलासा, इस वजह से लोगों से छुपाई अपनी शादी
तापसी पन्नू ने हाल ही में एक इवेंट में अपनी शादी की ओरिजनल डेट बताई है. एक्ट्रेस ने अभी तक अपने सोशल मीडिया पर शादी एक भी तस्वीरें पोस्ट नहीं है.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने शेयर किया है कि उन्होंने अपने लंबे समय के प्रेमी-बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो (Mathias Boe) से इस साल नहीं बल्कि 2023 में शादी की है. एजेंडा आजतक 2024 के साथ बात करते हुए, तापसी ने खुलासा किया कि उन्होंने दिसंबर 2023 में मैथियास के साथ कोर्ट मैरिज की थी.
तापसी ने कहा, 'लोग इस साल मेरी शादी से अनजान थे क्योंकि हमने फॉर्मल अनाउसमेंट नहीं की थी. दरअसल, हमारी शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी. हमारी मैरिज एनिवर्सरी जल्द ही आने वाली है. हमने तब बस पेपर पर साइन किए. अगर मैंने आज इसका जिक्र नहीं किया होता तो किसी को पता नहीं चलता.'
प्रोफेशनल लाइफ से दूर रखे पर्सनल लाइफ
एक्ट्रेस ने यह भी कहा, 'हम अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच स्पष्ट अंतर बनाए रखना चाहते थे. मैंने देखा है कि प्रोफेशनल लाइफ में पर्सनल लाइफ का ज्यादा होना आपकी दोनों लाइफ पर निगेटिव असर डाल सकता है. किसी के करियर की सफलताएं और असफलताएं अक्सर सामने आती हैं. पर्सनल लाइफ, बेवजह तनाव का कारण बनता है, मैंने हमेशा दोनों के बीच बैलेंस बनाए रखने की कोशिश की है.' तापसी ने 23 मार्च को एक ट्रेडिशनल सेरेमनी में मैथियास के साथ शादी के बंधन में बंधी. शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए. अनुराग कश्यप, कनिका ढिल्लन और पावेल गुलाटी उन मशहूर हस्तियों में से थे जो उनके खास दिन का हिस्सा थे.
हमेशा से चाहती थी सिंपल शादी
तापसी ने मैथियास को करीब एक दशक तक डेट किया. वह अक्सर इंटरव्यू और सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते के बारे में बात करती रही हैं. जनवरी 2023 में, तापसी ने ब्राइड्स टुडे को बताया कि वह बिल्कुल सिंपल शादी चाहती है. उनके मुताबिक उनकी शादी बुनियादी और ड्रामा फ्री होना चाहिए क्योंकि उनकी प्रोफेशनल लाइफ में बहुत ड्रामे है और वह अपनी पर्सनल लाइफ में इतना ड्रामा नहीं चाहती. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि वह अपनी शादी में देर रात तक होने वाली कोई रस्म नहीं चाहतीं. तापसी को आखिरी बार मुदस्सर अजीज द्वारा लिखित और निर्देशित एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'खेल खेल में' (2024) में देखा गया था. फिल्म में अक्षय कुमार, फरदीन खान, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जयसवाल भी हैं. उन्हें अभी अपने अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करनी बाकी है.