Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Trailer : वरुण-सान्या और जहान्वी-रोहित की उलझनों से भरी लव स्टोरी, इस दिन होगी रिलीज
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. रोमांटिक कॉमेडी की शैली में यह फिल्म दर्शकों को पुराने बॉलीवुड एंटरटेनर की याद दिलाने के साथ-साथ नया ताज़ा अंदाज़ भी पेश करने वाली है.;
लंबे इंतज़ार के बाद आखिरकार वरुण धवन और जहान्वी कपूर की मचअवेटेड फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. लगभग 3 मिनट का यह ट्रेलर दर्शकों को एक रंगीन और मज़ेदार दुनिया की झलक देता है, जिसमें प्यार, ब्रेकअप, जलन और कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है. फिल्म में वरुण धवन और जहान्वी कपूर के साथ-साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम किरदार निभा रहे हैं। कहानी चार युवाओं की है, जो अपनी-अपनी उलझनों और अधूरे रिश्तों में फँसकर जिंदगी में एक नई दिशा खोजते हैं।
ट्रेलर की शुरुआत होती है सनी (वरुण धवन) से, जो बाहुबली के अंदाज़ में अपनी गर्लफ्रेंड अनन्या (सान्या मल्होत्रा) को प्रपोज़ करता है. लेकिन उसकी दुनिया तब हिल जाती है जब अनन्या उसका प्रपोज़ल ठुकरा देती है. उधर, तुलसी (जहान्वी कपूर) का भी दिल टूट जाता है जब उसका रिश्ता विक्रम (रोहित सराफ) से खत्म हो जाता है. दिल टूटा तो दोनों (सनी और तुलसी) एक अनोखी प्लानिंग बनाते हैं- वे अपने एक्स-पार्टनर्स को जलाने के लिए नकली प्यार का नाटक करने लगते हैं. इसके बाद शुरू होता है एक रोमांचक और मज़ेदार सफ़र, जिसमें झूठ, ड्रामा और हंसी का भरपूर डोज़ मिलता है.
ट्रेलर का असर
ट्रेलर देखने के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की. एक फैन ने लिखा, 'वरुण धवन अपने प्राइम मोड में वापसी कर चुके हैं.' दूसरे ने कहा, 'बॉलीवुड अब अपने क्लासिक रोमांटिक-कॉमेडी दौर में लौट रहा है.' एक और यूज़र ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा: “मोहब्बत पे नहीं है किसी का काबू... पक पक राजा बाबू... कमाल था!.' स्पष्ट है कि दर्शक इस फिल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.'
फिल्म का क्रिएटिव टच
इस फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान हैं, जो पहले भी वरुण धवन के साथ काम कर चुके हैं. फिल्म के s में मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा जैसे नाम शामिल है. आईएमडीबी पर लिखी गई कहानी के अनुसार, फिल्म का प्लॉट दिल्ली में रहने वाले दो एक्स-लवर्स के इर्द-गिर्द घूमता है. जब वे पुरानी यादों को फिर से जगाने की कोशिश करते हैं तो गलतफहमियों, मज़ेदार स्थितियों और नए रिश्तों की शुरुआत होती है. फिल्म यह सवाल छोड़ती है कि “आख़िरकार किसे मिलेगा अपना हैप्पी एंडिंग?.'
इस दिन होगी रिलीज
टीज़र में जहान्वी, सान्या और रोहित समेत सभी मुख्य किरदारों की झलक भी दिखाई गई थी. इसमें रोमांस, नाटक, गाने और रंगों का तड़का इतना दमदार था कि दर्शक फिल्म की रिलीज़ का और भी बेसब्री से इंतज़ार करने लगे. 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. रोमांटिक कॉमेडी की स्टाइल में यह फिल्म दर्शकों को पुराने बॉलीवुड एंटरटेनर की याद दिलाने के साथ-साथ नया ताज़ा अंदाज़ भी पेश करने वाली है.