बांद्रा फैमिली कोर्ट पहुंची Sunita Ahuja, तलाक के लिए Govinda को किया तलब!

इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सच में गोविंदा और सुनीता का रिश्ता टूटने की कगार पर है, या फिर यह सब केवल गलतफहमियां और अफवाहें हैं. एक तरफ सुनीता का दर्द और उनकी बातों से लगता है कि रिश्ता गहरी मुश्किलों से गुज़र रहा है, वहीं दूसरी तरफ गोविंदा की चुप्पी ने भी रहस्य और बढ़ा दिया है.;

( Image Source:  Instagram : officialsunitaahuja )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 Aug 2025 4:03 PM IST

बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वजह है उनकी शादी में आ रही परेशानियां और तलाक की अफवाहें. हाल ही में हाउटरफ्लाई की एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दावा किया गया कि सुनीता आहूजा ने वास्तव में बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर कर दी है. खबर के अनुसार, सुनीता ने हिंदू मैरिज एक्ट, 1955 की धारा 13 (1) (i), (ia) और (ib) के तहत तलाक की मांग की है.

इन धाराओं में व्यभिचार (adultery), क्रूरता (cruelty) और परित्याग (desertion) को आधार बनाया जाता है. कोर्ट ने 25 मई को गोविंदा को नोटिस भेजकर बुलाया था. इसके बाद से जून महीने से ही इस मामले को सुलझाने की कोशिशें चल रही हैं. जहां एक तरफ सुनीता हर बार समय पर अदालत में पेश हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा बार-बार कोर्ट से गायब रह रहे हैं. यही वजह है कि इस पूरे मामले ने और भी ज़्यादा तूल पकड़ लिया है. 

व्लॉग में छलका सुनीता का दर्द

सुनीता आहूजा हाल ही में अपने एक व्लॉग में अपनी शादी और अफवाहों को लेकर खुलकर बोली. इस व्लॉग में वह मुंबई के एक मंदिर जाती हुई नज़र आईं. वहां पुजारी से बातचीत करते हुए सुनीता रो पड़ी. उन्होंने कहा, 'जब मैं गोविंदा से मिली थी, तब मैंने माता से यही प्रार्थना की थी कि मेरी शादी उसी से हो जाए और हमारा जीवन अच्छे से गुज़रे. माता ने मेरी मनोकामना पूरी की, मुझे दो प्यारे बच्चे भी मिले. लेकिन हर सपना आसानी से पूरा नहीं होता, ज़िंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. आज भले ही मैं मुश्किल दौर से गुज़र रही हूं, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि जो भी मेरे घर को तोड़ने की कोशिश करेगा, मां काली उसके पीछे खड़ी हैं.' इतना ही नहीं, सुनीता ने आगे कहा, 'एक अच्छे आदमी और एक अच्छी औरत को बेवजह दुख देना पाप है. मैं तीनों देवियों (महालक्ष्मी, दुर्गा और काली) को बहुत मानती हूं और मुझे यकीन है कि अगर कोई हमारे परिवार को तोड़ने की कोशिश करेगा, तो मां उसे कभी माफ नहीं करेंगी.'

तलाक की खबरें क्यों उड़ीं?

असल में, इस साल फरवरी में कई मीडिया रिपोर्ट्स आईं, जिनमें दावा किया गया कि गोविंदा और सुनीता के बीच काफी मतभेद हो गए हैं. दोनों की लाइफस्टाइल अलग-अलग हो गई है और लगातार झगड़े की वजह से दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है. यह भी कहा गया कि गोविंदा की एक 30 साल के मराठी एक्ट्रेस के साथ नज़दीकियां इस विवाद का एक बड़ा कारण बनी. यही बातें बाद में अफवाहों के रूप में और ज़्यादा फैलने लगीं.

गोविंदा के वकील और दोस्त का बयान

हालांकि बाद में गोविंदा और सुनीता के वकील ने बयान जारी करके बताया कि भले ही दोनों ने लगभग छह महीने पहले तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन अब उनके बीच सुलह की कोशिशें हो रही हैं. गोविंदा के करीबी फैमली फ्रेड़ ललित बिंदल ने भी यह साफ कहा कि गोविंदा और सुनीता का रिश्ता बहुत मज़बूत है. उनके मुताबिक, दोनों के बीच भले ही मतभेद हों, लेकिन वे हमेशा एक-दूसरे के साथ रहेंगे और कभी अलग नहीं होंगे. 

Similar News