Sunil Grover ने AI को भी किया फेल, आमिर खान भी हुए फैन; कपिल देव से लेकर सलमान तक देखें कॉमेडियन के ये फनी Video
कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की हूबहू मिमिक्री कर सबको हैरान कर दिया. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के एपिसोड में उनका लुक, हाव-भाव और बोलने का स्टाइल इतना परफेक्ट था कि नेटिज़न्स उन्हें 'एआई से भी बड़ा' बता रहे हैं. वीडियो वायरल होते ही खुद आमिर खान ने रिएक्ट किया.;
Sunil Grover & Aamir Khan: इंटरनेट पर अभी सुनील ग्रोवर का तहलका मचा हुआ है! ये बंदा एक बार फिर से सबका दिल जीत रहा है, और इस बार वजह है बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की हूबहू नकल! नेटिज़न्स तो उन्हें 'एआई से भी बड़ा' बता रहे हैं, और एक्स पर #SunilGrover ट्रेंड कर रहा है क्यों? क्योंकि उनकी मिमिक्री इतनी परफेक्ट है कि लोग बोल रहे हैं एआई भी फेल हो जाए इसके सामने.
सुनील ग्रोवर तो पहले से ही मिमिक्री के बादशाह हैं. सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन सबकी नकल करके सबको हैरान कर चुके हैं. लेकिन इस बार नेटफ्लिक्स के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के लेटेस्ट एपिसोड में उन्होंने कमाल कर दिया. गेस्ट थे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे जो अपनी फिल्म 'मैं तेरा तू मेरी...' प्रमोट करने आए थे, और अचानक स्टेज पर आए सुनील आमिर खान बनकर आ गए.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
हूबहू आमिर खान
ग्रोवर का क्या लुक था चश्मा, हेयरबैंड, कपड़े, चलने का स्टाइल, बात करने का तरीका, बॉडी लैंग्वेज सब कुछ हूबहू आमिर खान जैसा. यहां तक कि पैपराजी से बात करने का अंदाज़ भी कॉपी किया. कार्तिक से शादी के बारे में पूछते हुए बोले, 'शादी हो गई तुम्हारी? और फिर खुद को 'उनीस-बीस आमिर' कहकर मज़ाक उड़ाया. स्टूडियो में सब हंस-हंस के लोटपोट हो गए कपिल शर्मा, गेस्ट्स, ऑडियंस भी. यह एपिसोड ग्रोवर के लिए माइंड ब्लोइंग था.
यूजर्स का रिएक्शन
क्लिप जैसे ही ऑनलाइन आई, सोशल मीडिया पर धमाका हो गया. लोग बोल रहे हैं- सुनील ग्रोवर वर्सेज आमिर खान! कॉमेडी और गेटअप में तो ये एआई को आसानी से हरा सकता है.' यूजर्स का कहना है- पहले तो लगा असली आमिर खान आ गए हैं शो पर! सुनील भाई, तुम तो एआई से भी खतरनाक हो!.' दूसरे ने कहा, 'ये मिमिक्री नहीं, रियल लग रहा है. एआई प्रॉम्प्ट्स सुनील ग्रोवर से लेता होगा.' एक अन्य ने तंज कसते हुए कहा, 'सुनील ग्रोवर की स्किल्स कार्तिक आर्यन की एक्टिंग से कहीं बेहतर हैं!.'
आमिर भी हो गए ग्रोवर के फैन
वीडियो वायरल होते ही खुद आमिर खान ने रिएक्ट किया और कहा कि वह सुनील ग्रोवर के फैन हो गया हैं. बॉलीवुड हंगामा को इंटरव्यू में बोले, 'मैं इसे मिमिक्री भी नहीं कहूंगा इतना रियल था कि लगा जैसे मैं खुद को आईने में देख रहा हूं. एक छोटा क्लिप देखा, इतना हंसा कि सांस रुक गई! अब पूरा एपिसोड देखने वाला हूं. सुनील ग्रोवर सालों से ऐसे सरप्राइज़ देते आ रहे हैं, लेकिन इस बार तो लेवल ही अलग था.अगर आपने क्लिप नहीं देखी तो ज़रूर देखो – गारंटी है, हंसते-हंसते पेट दुख जाएगा! क्या कहते हो, सुनील ग्रोवर एआई से बड़े हैं या नहीं?.
लेकिन इससे पहले ग्रोवर भारतीय पूर्व क्रिकेटर कपिल देव, गुलजार साहब, राजामौली और यहां तक की अमिताभ बच्चन भी बन चुके है. आइये नजर डाले उनकी खास मजेदार वीडियो पर:
1-सुनील ग्रोवर तो असली वाले से भी बेहतर कर सकते हैं, बहुत ही मज़ेदार! अमिताभ भी हैरान रह गए जब उन्होंनेहंसते हुए कहा... कितना मज़ेदार आदमी है!.'
सुनील ग्रोवर, सलमान से भी ज्यादा सलमान हैं.
विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. सुनील ग्रोवर, सालों से कितने बेहतरीन मिमिक्री आर्टिस्ट रहे हैं! चाहे सलमान खान हों या कपिल देव, वो हर किरदार को बखूबी निभाते हैं.
#सुनीलग्रोवर का महिला क्रिकेट टीम के सामने ब्रेकअप की बात करना, स्मृति मंदाना वाली घटना के बाद अजीब लग रहा है. ऐसा सिर्फ यही आदमी कर सकता है, वो तो लीजेंड हैं. #कपिलशर्माशो।
नील ग्रोवर की कला को सलाम! कपिल शर्मा शो में हर मिमिक्री शानदार, पर गुलज़ार साहब की मिमिक्री करने का टैलेंट सिर्फ़ उन्हीं में है। #TheKapilSharmaShow #SuneelGrover
अपने को क्या, अपने को तो बस हीरोगिरी दिखाई है#Akshaykumar.
राजामौली लुक में.
सुनील ग्रोवर तमाम ऐसी वीडियो की लिस्ट लम्बी है. इसमें अजय देवगन, मिथुन चक्रवाती, अल्लू अर्जुन और नवजोत सिंह सिद्दू तक का रीक्रिएट लुक शामिल है.