नहीं मान रहे घरवाले डायरेक्टर!बड़े दुख में हैं स्त्री 2 के अमर कौशिक, फैमिली ने दे दिया ये चैलेंज

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म में राज कुमार राव और श्रद्धा कपूर जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आए है. इस फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया है. वहीं, फिल्म के ब्लॉक बस्टर होने के बावजूद उनकी फैमिली उन्हें डायरेक्टर नहीं मान रही है.;

Instagram- @Amar Kaushik
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Oct 2024 5:49 PM IST

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस फिल्म ने शाहरुख खान की जवान को भी पछाड़ दिया है. स्त्री 2 का पहला पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ था.

वहीं, अपने काम के जरिए इस फिल्म के डायरेक्ट भी लाइमलाइट में हैं. हाल ही में अमर ने मेन ऑफ कल्चर यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी फैमिली परस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के साथ काम करने के लिए दबाव डाल रही है.

यूट्यूब चैनल को दिया इंटरव्यू

मेन ऑफ कल्चर यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक बातचीत में स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक से पूछा गया कि अपने करियर के इस मुकाम पर पहुंचने के बाद कोई भी एक्टर उनके साथ काम करने से मना नहीं करेगा. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वहह चाहते हैं कि ऑडियंस और यंग जनरेशन, वही देखें जो उन्हें पसंद है.

खान के साथ काम करने का प्रेशर

इसके आगे उन्होंने बताया कि "मेरे घर वालों ने भी मुझसे बोला काम कर ले सलमान के साथ. उस दिन मानूंगा जिस दिन तुम सलमान खान, शाहरुख खान के साथ काम करोगे... तब मानूंगा तू डायरेक्टर बन गया. मैंने बोला पिक्चर बना रहा हूं, बनाने दो, करेंगे कुछ होगा तो." कौशिक ने आगे बताया कि शाहरुख खान और सलमान खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और फिल्मोग्राफी के स्टाइल की वजह से फैंस ने उनकी मेगा एक्शन थ्रिलर और रोमांस फिल्मों को पसंद किया है.

मेरा काम करने का तरीका बदला है

अपने काम को लेकर अमर कौशिक ने कहा- अब मेरा काम करने का फॉर्मेट बदल गया है. मेरा काम नॉर्मल सिनेमेटिक जेनर से अलग है. उनका सिनेमा पारंपरिक से अलग है और नॉर्मल से परे है. इसके साथ ही, उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने शुरुआत में फीमेल ओरिएंटेड वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर फिल्मों में काम किया था.मैंने हर फिल्म के साथ कुछ सिखा है.अगर मैंने डांस फिल्मों से सीखा होता तो मैं भी ऐसी फिल्में बनाता. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान एक बड़ी एडवेंचर फिल्म के लिए अमर कौशिक और दिनेश विजान से बातचीत कर रहे हैं.

Similar News