स्टैंडअप कॉमेडियन Pranit More की हुई पिटाई, एक्टर Veer Pahariya ने कहा- इसमें मेरा हाथ नहीं

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर हाल ही में रिलीज़ हुई एक्शन ड्रामा 'स्काई फोर्स' में दिखाई दिए. लेकिन हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत पहारिया पर एक जोक मारा जिससे एक्टर के कुछ लोग बेहद नाराज हो गए. अब प्रणीत के साथ 10 से 12 लोगों ने पिटाई की है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में फिल्म 'स्काई फाॅर्स' (Sky Force) से डेब्यू करने वाले वीर पहारिया को लेकर हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे अपने एक शो के दौरान एक्टर पर एक जोक मारा था. जिसके बाद कॉमेडियन के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है. वीर पहाड़िया पर किए गए जोक पर नाराजगी को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन प्रणित मोरे पर हमला करने के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते वीर हाल ही में रिलीज़ हुई एक्शन ड्रामा 'स्काई फोर्स' में दिखाई दिए. एक पुलिस शिकायत के मुताबिक, रविवार को मोरे के परफॉर्म के बाद, पहाड़िया को निशाना बनाकर किए गए उनके जोक्स से परेशान 10 से 12 लोगों के एक ग्रुप ने कथित तौर पर कॉमेडियन पर हमला किया. मोरे ने कथित हमले के संबंध में अपने सोशल मीडिया पर एक बयान पोस्ट किया है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बयान में कहा गया है, '...उन्होंने उस पर बेरहमी से हमला किया, उसे बार-बार मुक्का मारा और लात मारी, जिससे वह घायल हो गया.'

हमले का नेता तनवीर शेख

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पोस्ट के बाद, सोलापुर पुलिस ने मोरे को अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. इसके बाद, पुलिस ने उस रेस्तरां के मालिक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया, जहां मोरे ने परफॉर्म किया था. मंगलवार शाम को प्रणित ने अपने इंस्टाग्राम पर पूरी घटना का डिटेल शेयर किया. इसमें लिखा है, 'इस हमले का नेता तनवीर शेख था, और उसके ग्रुप ने यह क्लियर कर दिया कि वे ऐसा क्यों कर रहे थे, वे बॉलीवुड के न्यूकमर एक्टर वीर पहाड़िया के बारे में जोक बनाने के लिए प्रणित को चुप कराना चाहते थे. उनमें से एक ने तो धमकी भी दी, 'अगली बार वीर पहाड़िया बाबा पर मजाक मारके दिखा! - एक ने वार्निंग कि अगर उसने फिर से उसके बारे में मजाक करने की हिम्मत की तो इससे भी बुरे परिणाम होंगे.'

इसमें मेरा हाथ नहीं 

जवाब में, वीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर लिखा: 'कॉमेडियन प्रणित मोरे के साथ जो हुआ उससे मैं वास्तव में हैरान और दुखी हूं. मैं इसे बिल्कुल क्लियर कर देना चाहता हूं- इसमें मेरा हाथ नहीं है और मैं किसी भी तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने हमेशा ट्रोलिंग को सहजता से लिया है, इसके साथ हंसा है, और यहां तक ​​कि अपने ट्रोलर्स को भी प्यार दिखाया है, मैं कभी भी किसी के प्रति नुकसान सपोर्ट नहीं करूंगा, सिमिलर क्रिएटिव कम्युनिटी  के किसी व्यक्ति को तो छोड़ ही दें.'

Similar News