Bigg Boss 19 में स्टैंडअप कॉमेडियन Ravi Gupta की हुई धमाकेदार एंट्री! अमाल से लेकर प्रणित तक, सब बने जोक्स का निशाना

'बिग बॉस 19' में रवि गुप्ता की एंट्री ने शो में नई जान फूंक दी है. उनकी कॉमेडी, सलमान की रिएक्शन और घरवालों के एक्सप्रेशन. सब मिलकर आने वाले एपिसोड को बेहद एंटरटेनिंग बनाने वाले हैं.;

( Image Source:  X : @BiggBoss19Tak )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

रियलिटी टीवी की दुनिया में अगर किसी शो ने सबसे ज़्यादा चर्चा और पॉपुलैरिटी हासिल की है, तो वह है 'बिग बॉस'. यह शो अपने जबरदस्त ड्रामे, झगड़ों, दोस्ती, और एंटरटेनमेंट से दर्शकों का पसंदीदा बन चुका है. अब 'बिग बॉस सीजन 19' भी लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शुरुआत से ही यह सीजन दर्शकों को बांधे हुए है, और हर हफ्ते कुछ नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. अब शो में एंटरटेनमेंट का लेवल और भी ऊपर जाने वाला है, क्योंकि मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता की एंट्री होने वाली है. उनकी एंट्री के साथ ही घर का माहौल पूरी तरह बदल जाएगा.

रवि गुप्ता अपनी हाजिरजवाबी और मजेदार पंचलाइनों के लिए जाने जाते हैं, और जैसे ही वे 'बिग बॉस' के घर में पहुंचे, वहां हंसी का तूफ़ान आ गया. 'बिग बॉस' के आधिकारिक स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो सिनेमा ने इंस्टाग्राम पर एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें रवि गुप्ता की शानदार एंट्री दिखाई गई है. प्रोमो में सलमान खान खुद उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और पूछते हैं, 'रवि, आपको घरवाले कैसे लगे?. इस पर रवि गुप्ता अपने मजाकिया अंदाज़ में जवाब देते हुए कहते हैं, 'मुझे रियल घरवाले ज़्यादा अच्छे लगते हैं सोहेल भाई, अरबाज़ भाई और शेरा! यह सुनकर सलमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते और ज़ोर से हंस पड़ते हैं.'

रवि ने कसा प्रणीत पर तंज 

इसके बाद रवि घर के कंटेस्टेंट्स को एक-एक करके मजेदार अंदाज़ में रोस्ट करते हैं. वह अमाल मलिक की तरफ देखकर कहते हैं, 'अमाल भाई, जो दिन में इतने सुरीले हैं, वो रात में इतने भयानक खर्राटे कैसे ले सकते हैं?. फिर प्रणित पर तंज कसते हुए बोलते हैं, 'प्रणित, शेरा भाई का नंबर मांग रहा था, तो शेरा ने कहा, 'जब ये शो खत्म होगा, सब अपने घर चले जाएंगे, तब तू अकेला रह जाएगा… और सलमान भाई तुझसे मिलने खुद आएंगे!.' इन मजाकों पर घरवाले तो हंसते ही हैं, लेकिन सलमान खान की हंसी भी थमने का नाम नहीं लेती. 

रवि गुप्ता का कॉमेडी टच 

रवि गुप्ता की मौजूदगी ने शो में एक हल्का-फुल्का कॉमेडी टच जोड़ दिया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. उनके आने से घर का माहौल एकदम बदल गया है और दर्शक अब बेसब्री से उस एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं जब पूरा शो उनके मजाकों से गूंजेगा. वहीं, शो के नॉमिनेशन अपडेट की बात करें तो सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार, इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं मृदुल तिवारी, मालती चाहर, गौरव खन्ना और नीलम गिरी। इनमें से कौन सुरक्षित रहेगा और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

Similar News