Mallika Sherawat से साउथ डायरेक्टर की थी अजीब डिमांड, कहा- 'हीरो आपकी कमर पर रोटियां बनाएगा'
मल्लिका शेरावत ने हाल ही में बताया कि कैसे एक निर्देशक ने उनसे सेट पर हॉट दिखने की मांग की थी. एक्ट्रेस ने साउथ डायरेक्टर के बारें में बात करते हुए कहा कि वह एक सॉन्ग में चाहते थे कि हीरो मेरी कमर पर रोटियां बनाए. मल्लिका हाल ही में 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' में नजर आई है.;
मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) जो 'मर्डर' (2004) में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने राज शांडिल्य की हाल ही में रिलीज़ हुई निर्देशित फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' में वापसी की. एक्ट्रेस पिछले कुछ सालों में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभवों के बारे में खुलासे करके सुर्खियां बटोर रही हैं.
हाल ही में मल्लिका शेरावत ने साउथ की एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा करते हुए कहा कि एक डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि एक हीरो उनकी कमर पर रोटियां बनाएगा. हाउटरफ्लाई के साथ एक नए इंटरव्यू में, मल्लिका शेरावत ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक फिल्म प्रोड्यूसर के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की. एक्ट्रेस ने याद करते हुए बताया कि वह एक गाने की शूटिंग कर रही थीं और एक डायरेक्टर ने उनसे हॉटनेस दिखाने के लिए कहा था.
आप कितनी हॉट हैं
बातचीत में एक्ट्रेस ने शेयर किया कि वह साउथ में एक सॉन्ग शूट कर रही थी. तभी उनके पास निर्देशक आए और कहा, 'मैडम, हम दिखाना चाहते हैं कि आप कितनी हॉट हैं'. जवाब में मल्लिका ने कहा, 'ठीक है....इसके बाद डायरेक्टर कहते है कि इस सीन में क्या होगा ना, हीरो आपकी कमर पर रोटियां बनाएगा.' एक्ट्रेस ने कहा, 'क्या आप कल्पना कर सकते हैं? यह डायरेक्टर का दिखाने का उनका विचार था कि एक महिला कितनी हॉट है.' एक्ट्रेस ने याद करते हुए ये भी बताया कि डायरेक्टर ने उनसे कहा था कि यह सॉन्ग के लिए बहुत जरुरी पार्ट है. मल्लिका ने खुलासा किया कि उन्होंने इस भूमिका को अस्वीकार कर दिया और साफ तौर कहा कि वह उनके साथ काम नहीं करेंगी.
चमचागिरी सीखनी पड़ती है
'मर्डर' फेम एक्ट्रेस का कहना है कि अगर एक्टर्स डिप्लोमैटिक नहीं हैं तो वे अपने करियर में प्रोजेक्ट्स खो देते हैं. मल्लिका ने बताया कि फिल्में पाने के लिए लोगों को चमचागिरी सीखनी पड़ती है. मल्लिका ने कहा कि वह लोगों की चापलूसी नहीं कर सकतीं और इसके लिए तैयार नहीं हैं. एक्ट्रेस ने 'डरना जरूरी है', 'किस किस की किस्मत', 'मान गए मुगल-ए-आजम', 'वेलकम', 'प्यार के साइड इफेक्ट्स', 'अग्ली और पगली', 'थैंक यू', 'डबल धमाल' और अन्य फिल्मों में भी काम किया है. हाल ही में वह राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आ रही है.