फेशियल हेयर के कारण ट्रोल हुई थीं सोनम कपूर, आखिर मां ने एक्ट्रेस को क्यों दिखाई काजोल की फोटो?
सोनम कपूर का फैशन सेंस बेहतरीन हैं. एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने बताया कि उन्हें फेशियल हेयर के कारण परेशान किया जाता था. उनसे उम्मीद की जाती थी कि वह सुंदर दिखें.;
सोनम कपूर ने इंडस्ट्री में अपना अलग नाम बनाया है. उन्हें बॉलीवुड की डीवा कहा जाता है. वह अपने फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. साथ ही, वह काफी कॉन्फिडेंट भी हैं, लेकिन वह हमेशा से ऐसी नहीं थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनम ने बताया कि उन्हें फेशियल हेयर के कारण ट्रोल किया जाता था.
इतना ही नहीं, लोग अक्सर कहते थे कि वह अनिल कपूर की बेटी हैं. इसलिए उन्हें खास तरह से दिखना चाहिए. बरखा दत्त के वी द वूमेन समिट में सोनम कपूर ने अपने बताया कि कैसे उन्होंने पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम से डील किया. साथ ही, इसका असर उनकी टीनएज पर भी पड़ा.
फेशियल हेयर के कारण हुई थीं ट्रोल
इस इंटरव्यू में सोनम ने बताया कि कैसे 6 साल की उम्र में उन्हें वजन बढ़ने, मुंहासे और फेशियल हेयर आने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा. यह वह उम्र होती है, जब सोसाइटी आपसे बेहतर दिखने की उम्मीद करती है. सोनम ने कहा कि इस कारण से लोग उन पर तरह-तरह के कमेंट करते थे. एक्ट्रेस ने कहा कि ये प्रॉब्लम टेंपररी थीं, लेकिन इसके कारण वह ट्रॉमा का शिकार हुई थीं.
सुनीता कपूर ने दिखाई थी काजोल की फोटो
ऐसे में सोनम की मां ने उन्हें खुद को एकसेप्ट करने के लिए मोटिवेट किया. इसके लिए उन्होंने सोनम को काजोल की फोटो दिखाई, जिसमें एक्ट्रेस की दोनों आइब्रो जुड़ी हुई थीं. सोनम ने बताया कि उस समय काजोल सबसे बड़े स्टार्स में से एक थीं. साथ ही, सुनीता कपूर ने बताया कि जोल ने कितने कॉन्फिडेंस के साथ अपने नैचुरल लुक को अपनाया है.
सोनम कपूर का वर्क प्रोफाइल
सोनम कपूर ने सावरिया मूवी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. पहली बार एक्ट्रेस को संजय लीला भंसाली ने रणबीर के एक्ट्रेस के तौर कास्ट किया था. भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल न मचा पाई हो, लेकिन इसके बाद सोनम के हाथ कई प्रोजेक्ट लगे. सोनम ने सलमान से लेकर अक्षय तक के साथ काम किया है. उन्होंने राझणां, नीरजा, संजू और भाग मिल्खा भाग जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.