सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने निजी जिंदगी को लाइमलाइट से दूर रखने की बताई खास वजह

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल 23 जून, 2024 को शादी की. लगभग सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने अपनी शादी को निजी रखा और इस बात को दुनिया से छिपाए रखा.कपल्स ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जून 2024 में रजिस्टर्ड मैरिज की थी. शादी के बाद, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं.;

Photo Credit- Social Media
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 28 Sept 2024 12:00 PM IST

मुंबई :  सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल 23 जून, 2024 को शादी की. लगभग सात साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, दोनों ने अपनी शादी को निजी रखा और इस बात को दुनिया से छिपाए रखा. हाल ही में सोनाक्षी ने इसके पीछे की खास वजह साझा की और बताया कि उनका यह फैसला 'नज़र' से बचने के लिए था.

CNN-News18 के साथ हाली ही में हुए इंटरव्यू में सोनाक्षी से पूछे जानें पर कि उन्होंने और ज़हीर ने अपने रिश्ते को पब्लिकली क्यों नहीं बताया, तो सोनाक्षी ने जवाब में कहा, “नज़र,” यानी बुरी नज़र से बचना. उन्होंने बताया कि अभिनेत्री होने के नाते पहले ही काफी लाइमलाइट में रहती हैं, और इसलिए उन्होंने कुछ चीजों को निजी रखने का फैसला लिया.

सोनाक्षी की निजी जिंदगी पर विचार

सोनाक्षी का मानना है कि जब आप एक अभिनेत्री होती हैं, तो आपका अधिकतर जीवन सार्वजनिक होता है. ऐसे में कुछ चीजों को अपने पास रखना ज़रूरी है. उन्होंने कहा, "जब आप लाइमलाइट में होते हैं, तो हर कोई आपके बारे में सब कुछ जानने की कोशिश करता है. इसलिए जो चीज़ें आपको प्रिय हैं, उन्हें अपने पास ही रखना चाहिए, क्योंकि नज़र लग जाती है."

कपल्स ने जून 2024 में की थी शादी

सोनाक्षी और ज़हीर ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जून 2024 में रजिस्टर्ड मैरिज की थी. शादी के बाद, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी.

शादी की तस्वीरों के साथ, दोनों ने एक दिल को छू लेने वाला कैप्शन साझा किया. कैप्शन में लिखा था, "इसी दिन, सात साल पहले हमने एक-दूसरे की आँखों में प्यार देखा और उसे हमेशा थामे रखने का फैसला किया. आज उस प्यार ने हमें इस मुकाम तक पहुँचाया है, जहाँ हम पति-पत्नी बन चुके हैं."

बॉलीवुड हस्तियों ने दी शादी की बधाई

सोनाक्षी और ज़हीर की शादी के बाद उसी दिन एक रिसेप्शन का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की. सलमान खान, काजोल, रेखा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, और संजय लीला भंसाली जैसे सितारों ने इस खुशी के मौके पर कपल को बधाइयाँ दीं.

Similar News