बिना हेलमेट बाइक चलाने पर ट्रोल हुए Sohail Khan, इंस्टाग्राम पर मांगी माफी; बताया क्यों नहीं पहनते हैं हेलमेट

सोहेल ने अपनी राइडिंग के शौक के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि बचपन से ही राइडिंग उनका जुनून रहा है. पहले वे बीएमएक्स साइकिल चलाते थे, और अब बड़ी बाइक्स पर सवार होते हैं. लेकिन जुनून के बावजूद सुरक्षा सबसे ऊपर होनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि बिना हेलमेट राइडिंग के खतरे को कम करने के लिए वे ज्यादातर देर रात को बाइक चलाते हैं.;

( Image Source:  Instagram : sohailkhanofficial, ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म निर्माता सोहेल खान (Sohail Khan) ने हाल ही में सभी बाइक सवारों के लिए एक बहुत ही जरूरी और अहम मैसेज दिया है. उन्होंने सभी से अपील की है कि बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट जरूर पहनें, क्योंकि यह हमारी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. सोहेल खान, जो फिल्मों जैसे 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'ट्यूबलाइट' में नजर आ चुके हैं, ने खुद स्वीकार किया कि उन्हें कभी-कभी हेलमेट पहनने में दिक्कत होती है. वजह यह है कि उन्हें क्लॉस्ट्रोफोबिया की समस्या है, यानी बंद जगहों पर घुटन महसूस होती है. लेकिन उन्होंने साफ कहा कि यह कोई बहाना नहीं है. कोई भी अपनी सुविधा के लिए सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं कर सकता. 

हाल ही में सोहेल की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वे मुंबई की सड़कों पर अपनी महंगी बाइक (लगभग 17 लाख रुपये की) पर बिना हेलमेट के चलाते नजर आए थे. इस पर काफी आलोचना हुई इसके जवाब में सोहेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बाइक की एक तस्वीर शेयर की और एक लंबा पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने सभी बाइक सवारों से अनुरोध किया कि कृपया हेलमेट पहनें. उन्होंने लिखा, 'मैं खुद कभी-कभी हेलमेट नहीं पहनता क्योंकि मुझे घुटन लगती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप भी न पहनें.' 

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

सोहेल को है क्लॉस्ट्रोफोबिया की समस्या 

सोहेल ने अपनी राइडिंग के शौक के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि बचपन से ही राइडिंग उनका जुनून रहा है. पहले वे बीएमएक्स साइकिल चलाते थे, और अब बड़ी बाइक्स पर सवार होते हैं. लेकिन जुनून के बावजूद सुरक्षा सबसे ऊपर होनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि बिना हेलमेट राइडिंग के खतरे को कम करने के लिए वे ज्यादातर देर रात को बाइक चलाते हैं, जब सड़कों पर ट्रैफिक बहुत कम होता है. साथ ही वे धीमी स्पीड से चलाते हैं और उनकी कार पीछे-पीछे फॉलो करती है. लेकिन फिर भी उन्होंने माना कि यह सही तरीका नहीं है. सोहेल ने वादा किया कि वे अपनी क्लॉस्ट्रोफोबिया की समस्या पर काबू पाने की पूरी कोशिश करेंगे और आगे से हमेशा हेलमेट पहनेंगे. उन्होंने ट्रैफिक पुलिस और अधिकारियों से दिल से माफी मांगी और कहा कि अब वे सभी ट्रैफिक नियमों का पूरा पालन करेंगे. 

गलती के साथ रास्ता दिखाना बेहद जरुरी है 

अपने पोस्ट में सोहेल ने उन सभी राइडर्स को सलाम किया जो असुविधा होने के बावजूद हर बार हेलमेट पहनते हैं. उन्होंने लिखा, 'सावधानी बरतना पछतावे से कहीं बेहतर है.' अंत में उन्होंने एक बार फिर सभी से माफी मांगी और कहा, 'मुझे सचमुच बहुत अफसोस है.' सोहेल का यह मैसेज सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है. यह दिखाता है कि गलती होने पर उसे स्वीकार करना और दूसरों को सही रास्ता दिखाना कितना जरुरी है. सभी बाइक सवारों को सोहेल की इस अपील पर ध्यान देना चाहिए और हमेशा हेलमेट पहनकर अपनी और दूसरों की सुरक्षा का खयाल रखना चाहिए. 

Similar News