Smriti Irani ने Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi का कॉन्ट्रैक्ट किया साइन! स्क्रिप्ट हुई लॉक

पहले स्मृति ने कुछ भी साइन नहीं किया था, लेकिन अब एकता कपूर ने आखिरकार उन्हें लॉक कर लिया है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शो की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है और इसका पहला शेड्यूल भी लगभग तय हो चुका है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में एकता कपूर का मशहूर डेली सोप 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एक ऐसा शो है जिसे हर घर की पहचान बना दिया गया था. अब, करीब 15 साल बाद, यह आइकॉनिक शो अपने सीज़न 2 के साथ धमाकेदार वापसी के लिए तैयार है. खबर है कि इस बार भी एकता कपूर ही इस सीक्वल को प्रोड्यूस कर रही हैं, और सबसे बड़ी बात स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी विरानी के किरदार में नजर आएंगी.

हाल ही में ज़ूम/टेली टॉक इंडिया ने एक बेहद भरोसेमंद सूत्र के हवाले से बताया है कि स्मृति ईरानी ने 8 जून 2025 को शो के लिए आधिकारिक तौर पर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया है. इससे पहले सिर्फ अनुमान लगाए जा रहे थे कि वे शो का हिस्सा होंगी, लेकिन अब यह पुष्टि हो चुकी है. सूत्र के मुताबिक, पहले स्मृति ने कुछ भी साइन नहीं किया था, लेकिन अब एकता कपूर ने आखिरकार उन्हें लॉक कर लिया है. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शो की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है और इसका पहला शेड्यूल भी लगभग तय हो चुका है.

150 एपिसोड होंगे

बताया जा रहा है कि नए सीज़न में करीब 150 एपिसोड होंगे, हालांकि इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. इस सीज़न में अमर उपाध्याय (मिहिर) के भी वापसी करने की अटकलें लगाई जा रही हैं. अगर ऐसा होता है, तो दर्शकों के लिए यह नॉस्टैल्जिया का तोहफा होगा 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'  जुलाई 2000 में ऑनएयर हुआ था और लगातार आठ साल तक टीवी की टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहा था.

तुलसी विरानी लौट रही है 

स्मृति ईरानी का तुलसी के रूप में सफर ना सिर्फ उन्हें टीवी का सुपरस्टार बना गया बल्कि भारतीय राजनीति में उनके आने से पहले ही उन्हें घर-घर में एक आदर्श बहू की छवि दे चुका था. अब जब तुलसी विरानी दोबारा स्क्रीन पर लौट रही हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि ये सीज़न पुराने दर्शकों के साथ-साथ नई जनरेशन को भी जोड़ने का काम करेगा. माना जा रहा है कि इस बार की कहानी पुराने वैल्यू और नई सोच का मेल होगी. पारिवारिक रिश्तों, पीढ़ियों के बीच की खाई और आधुनिक सोच के टकराव को एक ताजगी भरे दृष्टिकोण के साथ दिखाया जाएगा. 

Similar News