भाभी Alia Bhatt की तारीफ में बोली ननद Riddhima Kapoor, कहा- वह फैमिली के लिए बहुत एफर्ट करती है

कभी इंडस्ट्री का हिस्सा न बनने वाली ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी इन दिनों नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज़ बॉलीवुड वाइव्स' में नजर आ रही हैं. हाल ही के एक इंटरव्यू में रिद्धिमा ने आलिया की तारीफ की और अपने रिश्ते के बारें में खुलकर बोला। उन्होंने कहा कि आलिया फैमिली के लिए बहुत एफर्ट करती हैं.;

( Image Source:  Image From Instagram )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) ने नेटफ्लिक्स के शो 'फैबुलस लाइव्स वर्सेज़ बॉलीवुड वाइव्स' के नए सीज़न में स्क्रीन पर अपनी शुरुआत की. गैलाटा इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, रिद्धिमा ने भाभी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ अपनी शादी के बाद कपूर परिवार का हिस्सा बनने के बाद उनका रिश्ता कैसे आसान हो गया.

रिद्धिमा ने यह भी शेयर किया कि आलिया ने परिवार का हिस्सा बनने के लिए बहुत एफर्ट किए हैं. रिद्धिमा ने अपनी शादी के बाद आलिया को अपने परिवार का हिस्सा बनाने के बारे में बात की और कहा, 'हम एक-दूसरे के साथ रहने में बहुत कम्फर्ट हैं. हम उन्हें उनका स्पेस देते हैं. हम उन्हें हर दिन फोन नहीं करते. वह फैमिली के साथ बहुत एफर्ट करती है... हम उससे प्यार करते हैं, हम किसी भी समय उसके लिए मौजूद हैं. इस रिश्ते के लिए किसी भी तरह की जबरदस्ती नहीं की गई है यह बहुत स्वाभाविक रिश्ता है.

वह बहुत ही काइंड और प्यारी है

इसी चैट के दौरान आलिया ने एक वॉयस मैसेज शेयर किया जिसमें उन्होंने अपनी ननद को लेकर कहा, 'अगर दुनिया में कोई है जिसके पास सारी खबरें हैं, तो वह रिद्धिमा है. वह लापरवाही से सबसे बड़े गॉसिप बम गिरा देती है और यह सब आम तौर पर सच हो जाता है. इसलिए, वह हम सभी से बहुत आगे है, खासकर अपने भाई रणबीर से. लेकिन वह बहुत ही काइंड और प्यारी है जिसके पास देने के लिए केवल प्यार है. आलिया ने वॉयस मैसेज में कहा, 'वह सबसे एंटेरटेनिंग और शानदार बुआ भी हैं जिन्होंने राहा को हर तरह की चीजें सिखाई हैं. आपका धन्यवाद, मैं दिन में लगभग 20 बार 'उमा जोशी ये ये' कर रही हूं. मैं तुम्हें अपने जीवन में सबसे प्यारी ननद के रूप में पाकर बहुत खुश और आभारी महसूस करता हूं.'

2022 में रचाई आलिया-रणबीर ने शादी

बता दें कि आलिया और रणबीर कपूर ने अप्रैल 2022 में अपने बांद्रा स्थित आवास 'वास्तु' में शादी के बंधन में बंध थे. इस कपल ने बेहद प्राइवेट तरीके से शादी रचाई जिसमें केवल 30-35 मेहमान, सभी करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए. उन्होंने नवंबर 2022 में अपनी बेटी राहा का स्वागत किया. हाल ही आलिया वासन बाला कि जेल ब्रेक 'जिगरा' में नजर आईं. जो उनकी और करण जौहर की को-प्रोड्यूस्ड है. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई और इस असफलता की जिम्मेदारी खुद फिल्म के निर्देशक वासन बाला ने ली. 

Similar News