Singham Again First Day Box Office Collection : शानदार बढ़त के साथ फिल्म ने की 43.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग
'सिंघम अगेन' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन बेहद शानदार रहा. रोहित शेट्टी और अजय देवगन ने स्टार-स्टडेड एक्शन फिल्म के साथ फ्रेंचाइजी-बेस्ट शुरुआत की, जिसने रिलीज के पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये कमाए है. 'भूल भुलैया' 3 के साथ कड़ी टक्कर के बीच 'सिंघम अगेन' को बड़ी ओपनिंग मिल गई है.;
साल की सबसे मच अवेटेड फिल्म 'सिंघम अगेन' (Singham Again) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अजय देवगन (Ajay Devgn) की 'सिंघम अगेन' ने भारत भर में अपने शुरुआती दिन में 43.5 करोड़ रुपये की दमदार कमाई के साथ शानदार बढ़त बना ली है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की निर्देशित 'सिंघम अगेन' का पहले दिन का कलेक्शन उम्मीदों से बढ़कर रहा.
इस बीच, कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया' 3 ने कड़ी टक्कर देते हुए 35.5 करोड़ रुपये कमाए। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने पहले दिन 43.50 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की. इसके साथ ही अजय देवगन को उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनर मिल गई है. इससे पहले, उनका बेस्ट ओपनिंग डे नंबर 'सिंघम रिटर्न्स' का था. जिसने 2014 में 32.09 करोड़ रुपये कमाए थे. यह रोहित शेट्टी की सबसे बड़ी ओपनर भी है. हालांकि यह 2024 की सबसे बड़ी ओपनर बनने के लिए 'स्त्री' 2 के पहले दिन के कलेक्शन को नहीं हरा सकी.
'मिशन चुलबुल सिंघम'
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया' 3 के बीच बॉक्स ऑफिस टक्कर इस हफ्ते भी जारी रहेगी. फैंस अब पुलिस कॉप की अगली फिल्म - 'मिशन चुलबुल सिंघम' का इंतजार कर रहे हैं. रोहित शेट्टी के 'दबंग' फ्रेंचाइजी के साथ मर्जर और सलमान खान के चुलबुल पांडे के इस यूनिवर्स में शामिल होने से इसके और बड़े होने की उम्मीद है. इंडिया टुडे डिजिटल ने फिल्म को 3.5 स्टार दिए. फिल्म के रिव्यू में कहा गया है, 'रोहित शेट्टी और अजय देवगन का आपसी प्यार और विश्वास सिंघम को एक सफल फ्रेंचाइजी बनाता है. अजय के अलावा कोई भी सिंघम की भूमिका नहीं निभा सकता है, और कोई अन्य भूमिका उन्हें इतने ब्रेवली तरीके से प्रेजेंट नहीं कर सकती है.'
4.5 स्टार रेटिंग
सिंघम अगेन में करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण भी हैं, साथ ही अक्षय कुमार और रणवीर सिंह भी कैमियो में हैं. बात करें फिल्म के ट्विटर रिव्यू की तो फिल्म को 4.5 स्टार रेटिंग दी. रिव्यू के मुताबिक फिल्म एक 'एक्शन से भरपूर ब्लॉकबस्टर' है. अजय देवगन के शानदार परफॉर्मन्स दी है. फिल्म में एक्शन सीन्स जबरदस्त है खासकर अक्षय कुमार की एक्टिंग दर्शकों खुश कर देंगे. वह एक बहुत ही बदमाश पुलिस वाले की तरह दिखता है और यहां तक कि उसके एक्शन सीक्वेंस भी टॉप लेवल के हैं