काले हिरण हत्या पर बोले सिंगर Anup Jalota, कहा- बात बढ़ाने से अच्छा है Salman Khan माफी मांग लें

सलमान खान अपनी जिंदगी में मुश्किल हालात का सामना कर रहे हैं. हाल ही में एनसीपी नेता बाब सिद्की की हत्या के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं भजन सिंगर अनूप जलोटा ने अब भाईजान से माफी मांगने का अनुरोध किया है. एक इंटरव्यू में सिंगर ने कहा है कि अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को देखने हुए सलमान को बिश्नोई समुदाय से माफी मांगना चाहिए.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 21 Oct 2024 7:16 PM IST

सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इस समय अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं. उन्हें जान से मारने की कई धमकियां मिल रही हैं. हाल ही में उनके घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी. उसके बाद उनके बेस्ट फ्रेंड और एनसीपी नेता बाबा सिद्की की हत्या हुई.

जिसके बाद से माहौल और भी ज्यादा बिगड़ गया. लेकिन हर कोई कह रहा है कि सलमान को बिश्नोई समुदाय से माफी मांग लेना चाहिए। जिसपर अब भजन सिंगर अनूप जलोटा ने अपना बयान दिया है.

किसने मारा और किसने नहीं

एबीपी न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में अनूप ने कहा, 'मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि यह समय इस बात में पड़ने का नहीं है कि किसने मारा और किसने नहीं...किसी को यह समझना चाहिए कि सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की कथित तौर पर हत्या की गई थी. इसलिए अब हत्या के मामले को सुलझाने में होना चाहिए.'

सलमान माफी मांग ले

उन्होंने आगे कहा, 'सलमान से मेरा एक छोटा सा अनुरोध है कि वह मंदिर जाएं और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने और अपने परिवार और करीबी दोस्तों की सुरक्षा के लिए माफी मांगें. मुझे यकीन है कि वे उनकी माफी स्वीकार कर लेंगे. सलमान को जाना चाहिए और फिर सुरक्षित जीवन जीना चाहिए... यह मामले को उलझाने का समय नहीं है इसलिए झगड़े में फंसने से किसी को कुछ नहीं मिलेगा और सलमान को माफी मांग लेना चाहिए।'

बिश्नोई समुदाय को नाराज कर दिया

सलमान और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का झगड़ा 1998 से है जब एक्टर पर काला हिरण शिकार मामला हुआ था. शिकार की घटना राजस्थान में 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान हुई थी जब लॉरेंस बिश्नोई महज पांच साल का था. इस घटना ने जानवर का सम्मान करने वाले बिश्नोई समुदाय को नाराज कर दिया. लमान इस मामले में मुख्य आरोपी थे और उन्हें 2018 में दोषी ठहराया गया था. लॉरेंस ने 2018 में जोधपुर में एक अदालत में पेशी के दौरान सलमान को जान से मारने की धमकी दी थी.

सलमान ने कुछ गलत नहीं किया

हालांकि हाल ही में सलमान को माफी मांगने के जोर पर उनके पिता सलीम खान का एक बयान सामने आया था. जिसमें उन्होंने कहा कि सलमान ने कुछ गलत नहीं किया है इसलिए सलमान माफी नहीं मांगेगा। उन्होंने कहा कि सलमान को धमकियां सिर्फ पैसों की वसूली के लिए दी जा रही है. मैं चलते समय यह तक ध्यान देते हूं कि एक चींटी भी मेरे पैर से न मर जाए.'

Similar News