सिंगर Amaal Mallik का बड़ा दावा, Kartik Aaryan के साथ भी वही हो रहा है जो Sushant Singh Rajput के साथ हुआ था
अमाल मलिक ने कार्तिक आर्यन की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, 'अब आप देखिए, वही चीजें चाहे सीधे तौर पर या इनडायरेक्ट फॉर्म से – कार्तिक आर्यन के साथ भी की जा रही हैं. वो भी एक बाहरी है.;
सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे हलचल मच गई है. उन्होंने कहा कि जैसे बॉलीवुड ने सुशांत सिंह राजपूत को अकेला कर दिया था, वैसे ही अब कार्तिक आर्यन के साथ भी वैसा ही व्यवहार किया जा रहा है. मिर्ची प्लस को दिए गए एक इंटरव्यू में अमाल ने बॉलीवुड की 'डार्क साइड' यानी काले सच पर खुलकर बात की. उन्होंने बिना लाग-लपेट के कहा कि इंडस्ट्री में कुछ बड़े फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर मिलकर कार्तिक आर्यन को भी अलग-थलग करने की कोशिश कर रहे हैं.
अमाल ने कहा, 'जनता अब इस इंडस्ट्री की सच्चाई को समझ चुकी है. यहां इतनी अंधेरगर्दी है कि लोगों की ज़िंदगी तक चली जाती है. सुशांत सिंह राजपूत इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं. किसी को लगता है कि उनकी हत्या हुई, किसी को लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की. लेकिन जो भी हो, एक टैलेंटेड इंसान तो चला गया ना.' उन्होंने आगे कहा, 'इस इंडस्ट्री ने ही उनके मन और आत्मा पर कुछ असर डाला था. यह जगह ऐसी है जहां आपके साथ कोई खड़ा नहीं होता, आपको तोड़ा जाता है. मैंने खुद देखा है कि सुशांत जैसे अच्छे इंसान को कितना परेशान किया गया. उनकी मौत ने बहुत लोगों को हिला दिया.'
ये गंदे लोग हैं
अमाल मलिक के मुताबिक, जब सुशांत की मौत हुई, तब आम जनता ने बॉलीवुड के खिलाफ खड़े होकर कहा, 'इन लोगों को छोड़ दो, ये गंदे लोग हैं. सुशांत की मौत ने इनकी पोल खोल दी.' अमाल ने ये भी जोड़ा कि उन्होंने कभी भी पब्लिक्ली रूप से बॉलीवुड को बुरा नहीं कहा था, लेकिन जो कुछ सुशांत के साथ हुआ, वो सब देखना दर्दनाक था.'
उसके पेरेंट्स उसके साथ हैं
अमाल मलिक ने कार्तिक आर्यन की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा, 'अब आप देखिए, वही चीजें चाहे सीधे तौर पर या इनडायरेक्ट फॉर्म से – कार्तिक आर्यन के साथ भी की जा रही हैं. वो भी एक बाहरी है, जिसने खुद की मेहनत से नाम कमाया है. पर कई बड़े निर्माता और कलाकार मिलकर उसे हटाने की कोशिश कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'कार्तिक हंसता है, डांस करता है, सबके सामने खुश रहता है, लेकिन वह भी बहुत सी मुश्किलों से लड़ रहा है. उसके पीछे उसके मम्मी-पापा का साथ है, इसलिए वह टिक पाया है पर उसे हटाने की साजिशें हो रही हैं ये एक तरह का पावर प्ले है.'
सुशांत की मौत और उसके बाद का तूफान
14 जून, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे. वह सिर्फ 34 साल के थे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत फांसी लगाकर दम घुटने से हुई थी. कोई सुसाइड नोट नहीं मिला और ना ही कोई लड़ाई-झगड़े का निशान. इस दुखद घटना के बाद पूरा देश सदमे में आ गया था. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई नामी लोगों पर सुशांत को मानसिक रूप से परेशान करने के आरोप लगे थे. इसने देशभर में भाई-भतीजावाद, मानसिक स्वास्थ्य, और आउटसाइडर्स एक्टर के साथ भेदभाव जैसे मुद्दों पर बहस छेड़ दी थी. अमाल मलिक का ये कहना कि कार्तिक आर्यन को भी अब वैसी ही साजिशों का सामना करना पड़ रहा है, इंडस्ट्री के भीतर चल रही गहरी राजनीति की ओर इशारा करता है.