Sikandar Trailer Out: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, एक्शन अवतार में Salman Khan का जलवा
फैंस का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने सिकंदर का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म ईद के खास मौके पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है. सलमान के साथ पहली बार रश्मिका मंदाना और शर्मन जोशी स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। साजिद नाडियाडवाला ने अपने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तहत 'सिकंदर' जो प्रोड्यूस किया.;
एक्शन से भरपूर सलमान खान मचअवेटेड सिकंदर का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सिकंदर में काजल अग्रवाल, शर्मन जोशी, सुनील शेट्टी, प्रतिक बब्बर और अन्य कलाकार नजर आएंगे. साजिद नाडियाडवाला ने अपने नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर के तहत 'सिकंदर' जो प्रोड्यूस किया.
मुरुगादॉस को 'गजनी', 'थुप्पाक्की', 'स्पाइडर', 'हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' और 'सरकार' जैसी तमिल, तेलुगु और हिंदी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. फिल्म में काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में हैं. सलमान को आखिरी बार 2023 की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' और 'टाइगर 3' में देखा गया था. उन्होंने हाल ही में 'सिंघम अगेन' और 'बेबी जॉन' में कैमियो निभाया था.
देखें Trailer
ट्रेलर देख तो मजा ही आ गया!
ट्रेलर जारी कर दिया है. एआर मुरुगादॉस निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान गुंडों की पिटाई करते हुए और न्याय सुनिश्चित करते हुए गुस्से में नजर आ रहे हैं. तीन मिनट लंबे ट्रेलर में सलमान को उनके खास बड़े-से-बड़े अवतार में दिखाया गया हैउ. न्हें ‘राजकोट का राजा’ के रूप में पेश किया गया है, जिसमें रश्मिका का किरदार कहता है कि हर दूसरे दिन उनके द्वारा गुंडों की पिटाई की कोई न कोई शिकायत आती रहती है. खास मामले में उन्हें कुछ अन्य लोगों के साथ मुंबई में एक गंभीर अपराध रैकेट से निपटने और एरिया को संभालने के लिए भेजा गया था.
बता दें कि सिकंदर जितना चर्चा में रही इस फिल्म को लेकर एक भी प्रमोशनल इवेंट नहीं हुआ. दरअसल ऐसा न करने की बड़ी वजह सलमान की सुरक्षा को लेकर बताया गया था. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने सुपरस्टार के इर्द-गिर्द सुरक्षा चिंताओं के कारण फिल्म के प्रमोशन को कम करने का फैसला किया है. जिन लोगों को नहीं पता, उन्हें बता दें कि भाईजान की एक्टिविटी पर फिलहाल बैन लगा दिया गया है, क्योंकि उन्हें पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. इसके अलावा, 'सिकंदर' के ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट को, जिसमें 30,000 फैंस की भारी भीड़ शामिल होने वाली थी. उसे सलमान की सुरक्षा चिंताओं के कारण रद्द कर दिया गया है.
किसी की रीमेक नहीं है सिकंदर
हालांकि जैसा कि बॉलीवुड में काफी समय से रीमेक का ट्रेंड चला आ रहा है. इसी बीच खुलासा हुआ है कि 'सिकंदर' भी किसी साउथ फिल्म के रीमेक है. लेकिन अब फिल्म के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस ने स्पष्ट किया है कि उनकी फिल्म पूरी तरह से ऑरिजनल है, जो स्टार्टिंग से क्लाइमेक्स तक एक नया अनुभव कहानी के रूप में देगी.