भारी लहंगे में अनकम्फर्टेबल दिखीं Shraddha Kapoor, फैंस ने कहा- 20 किलो का लहंगा पहन लिया

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बीते शनिवार को नई दिल्ली में कॉउचर ब्रांड मिश्रू के लिए रैंप वॉक किया। जिसकी कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन फैंस ने वायरल वीडियो में नोटिस किया कि रैंप वॉक के दौरान श्रद्धा बहुत असहज दिख रही है. ज्यादतर फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके लहंगे को लेकर पॉइंट आउट किया है.;

Image Source X
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 Oct 2024 2:23 PM IST

श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने शनिवार को नई दिल्ली में बेल्जियम के एम्बेसी में हैदराबाद स्थित कॉउचर ब्रांड मिश्रू के लिए रैंप वॉक किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आईं. हालांकि, फैंस ने देखा कि भले ही वह खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन वह रैंप पर ठीक से नहीं चल पा रही थीं.

मिश्रु कॉउचर शोकेस के दौरान श्रद्धा ने इन्ट्रकिट बीडवर्क और एम्ब्रॉइडरी वाला क्रीम लहंगा पहना था. एक पैपराजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें श्रद्धा रैंप वॉक करती, मुस्कुराती और अलग-अलग पोज देती नजर आ रही थीं. वायरल वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक शख्स ने कहा, 'वह हमेशा की तरह शानदार लग रही हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें उस लहंगे में चलने में दिक्कत हो रही है.' दूसरे ने कॉमेंट्स सेक्शन में लिखा, 'उस ऑउटफिट में या शायद उसके शू में कुछ अजीब है. उसकी चाल इम्पैक्टफुल नहीं है.. हालांकि वह सुंदर लग रही है.'

हाव-भाव सब कुछ बयां कर रहा है

एक अन्य फैन ने कहा, 'जिस तरह से उन्होंने 20 किलो का लहंगा किसी रानी की तरह संभाला है.' एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'वह आराम से चल नहीं पा रही थी, उसके चेहरे के हाव-भाव सब कुछ बयां कर रहे हैं.' एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'उन्होंने रैंप पर डांस किया था लेकिन समस्या लहंगे में है, यह नीचे से भारी है और उन्होंने इसके लिए प्रैक्टिस नहीं किया था।' एक ने कहा, 'मुझे लगता है कि उनका लहंगा भारी है इसलिए वह ठीक से चल नहीं पा रही थीं.. वैसे भी वह खूबसूरत लग रही हैं.'

'चालबाज़ इन लंदन' में नजर आएंगी

श्रद्धा फिलहाल 'स्त्री 2' की सफलता का आनंद ले रही हैं, जिसमें राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी भी हैं. इस फिल्म ने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ते हुए भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर सिनेमाई इतिहास रच दिया. हालांकि एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले अपनी एक पोस्ट के जरिए 'स्त्री 3' का हिंट दिया था. उनकी अपकमिंग फिल्म के बारें बात करें तो वह 'चालबाज़ इन लंदन' में नजर आएंगी. पंकज पाराशर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रद्धा मुख्य भूमिका में होंगी. मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है, लेकिन शूटिंग और रिलीज डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Similar News