Shraddha Kapoor ने कंफर्म की अपनी शादी! Rahul Mody को बताया नखरे उठाने वाला पार्टनर
श्रद्धा कपूर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. हाल ही में ज्वेलरी ब्रांड के प्रमोशनल वीडियो में वैलेंटाइन ब्रेकअप्स पर उनके मजाकिया अंदाज को खूब पसंद किया गया. इसी वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक फैन ने उनसे शादी को लेकर सवाल कर लिया, जिस पर श्रद्धा ने हंसते हुए जवाब दिया उनका यह जवाब तेजी से वायरल हो गया.;
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इन दिनों एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए एक मजेदार प्रमोशनल वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में वे वैलेंटाइन डे के आसपास होने वाले ब्रेकअप्स पर हल्के-फुल्के अंदाज में बात कर रही थीं और लोगों को गिफ्ट बॉक्स खरीदने की सलाह दे रही थीं. वीडियो पोस्ट होते ही कमेंट सेक्शन में फैंस की बाढ़ आ गई. कई फैंस ने उनकी एक्टिंग, लुक और ह्यूमर की तारीफ की, लेकिन एक फैन ने सीधा सवाल पूछ लिया शादी कब करोगे श्रद्धा कपूर?.
श्रद्धा ने इस सवाल को नजरअंदाज नहीं किया बल्कि अपने चुलबुले और मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'मैं करूंगी, विवाह करूंगी.' बस यही छोटा सा जवाब सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया. फैंस इसे देखकर खुश हो गए, कुछ ने मजाक में प्रपोजल कर दिए, तो कुछ ने पूछा कि "कब? श्रद्धा का यह हल्का-फुल्का रिएक्शन लोगों को इतना पसंद आया कि हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी.
2024 से कर रही है डेट
श्रद्धा कपूर लंबे समय से राइटर और फिल्ममेकर राहुल मोदी को डेट कर रही हैं. दोनों की लव स्टोरी की अफवाहें साल 2024 की शुरुआत से ही चल रही थीं, जब उन्हें मुंबई में एक डिनर डेट पर साथ देखा गया था. उसके बाद दोनों को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया गया, जैसे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में या प्राइवेट फिल्म स्क्रीनिंग्स पर.
नखरे उठाने वाला पार्टनर
साल 2025 में श्रद्धा ने खुद एक प्यारे से वीडियो के जरिए अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी थी. उस वीडियो में राहुल उनके चेहरे पर कैमरा जूम इन और जूम आउट कर रहे थे, जबकि श्रद्धा शरारती अंदाज में मुस्कुरा रही थीं और बीच में 'हट' भी कह रही थी. वीडियो पर उन्होंने लिखा था कि ऐसा पार्टनर ढूंढो जो उनके नखरे उठा सके, और राहुल को टैग भी किया था. यह वीडियो फैंस को बहुत पसंद आया और दोनों की जोड़ी की तारीफें हुईं.
श्रद्धा का वर्कफ्रंट
अब काम की बात करें तो श्रद्धा कपूर इन दिनों बहुत व्यस्त हैं. वे महाराष्ट्र की मशहूर तमाशा और लावणी कलाकार विठाबाई नारायणगांवकर की जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म 'ईथा' की शूटिंग में जुटी हुई हैं. यह फिल्म निर्देशक लक्ष्मण उतेकर बना रहे हैं. इस रोल के लिए श्रद्धा ने काफी मेहनत की है फिजिकल ट्रेनिंग ली है, क्योंकि किरदार में डांस और इमोशन्स दोनों बहुत गहरे हैं. खबरों के अनुसार, वे इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2026 तक पूरी कर लेंगी.
अगली बड़ी फिल्म 'नागिन'
'ईथा' खत्म होते ही श्रद्धा अप्रैल 2026 से अपनी अगली बड़ी फिल्म 'नागिन' की शूटिंग शुरू कर देंगी. यह एक फैंटेसी फिल्म है, जिसमें श्रद्धा इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाएंगी. प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने बताया कि श्रद्धा उनकी पहली और एकमात्र चॉइस थीं इस रोल के लिए फिल्म की स्क्रिप्ट को परफेक्ट बनाने में कई साल लगे, वीएफएक्स और कास्टिंग पर खास ध्यान दिया गया है. श्रद्धा इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और फैंस भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि 'स्त्री' के बाद अब वे 'नागिन' के रूप में कितना जादू बिखेरेंगी.