'Bigg boss 18' का हिस्सा बनने से पहले काम की तलाश में थी Shilpa Shirodkar, कहा- लोगों ने काम देने से मना कर दिया

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर बतौर कंटेस्टेंट 'बिग बॉस' 18 में एंट्री ले चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह काफी समय से काम की तलाश में थी और लोगों से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करती थी. लेकिन बदले में उन्हें एक ही जवाब मिलता था कि इंडस्ट्री में काम नहीं है.;

Image From IMDB
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर जो 'गोपी किशन','आंखें','खुदा गवाह' और 'बेवफा सनम' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बीते रविवार उन्हें 'बिग बॉस 18' शो का हिस्सा बनते देखा गया. एक्ट्रेस ने बतौर कंटेस्टेंट शो में एंट्री ली है. हालांकि शिल्पा शिरोडकर ने शेयर किया है कि 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बनने का फैसला करने से पहले वह काम की तलाश में थीं. इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में, शिल्पा ने कहा कि हालांकि वह काम करना चाहती थीं, लेकिन लोगों ने उनसे कहा कि कोई काम नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वे उनसे मिलने के लिए भी तैयार नहीं थे.

'बिग बॉस' 18 करने के अपने फैसले के बारे में बोलते हुए, शिल्पा ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो, मैं शो की बहुत बड़ी फैन हूं. जब भी मैं शो देखती थी तो मेरी बेटी कहती थी कि मुझे इसमें जाना चाहिए। परिवार बहुत खुश है कि मैं घर के अंदर जा रही हूं.' मैं काम की तलाश में थी, मेरी बेटी अब 20 साल की है, और मेरे पति अपने काम के लिए बहुत जर्नी करते हैं, इसलिए मैं अपने लिए कुछ करने के लिए वापस आना चाहती थी. मैं काम ढूंढने और लोगों से जुड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन हर कोई मुझसे कहता रहा कि कोई काम नहीं है.

मैं काम करना चाहती हूं

उन्होंने कहा, 'मुझसे यह बात बहुत बार पूछी गई है और मैंने हमेशा कहा है कि हां, मैं 'बिग बॉस' से पहले काम की तलाश में थी, लेकिन कोई भी आपके फोन का जवाब नहीं देता है औरअगर वे जवाब देते हैं, तो वे डिप्लोमेटिक रूप से कहते हैं कि इंडस्ट्री में अभी तक कुछ भी नहीं हो रहा है. जब मौका मिलेगा तो वे कॉन्टैक्ट करेंगे. मेरे साथ हाल ही में ऐसा हुआ है.' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं एक एक्टर हूं, मैं काम करना चाहती हूं इसलिए मेरे लिए 'बिग बॉस' भी काम है. लोग इसे अलग तरह से देखते हैं, लेकिन यह एक काम है. ऐसा करने का मेरा लक्ष्य बाद में और अधिक काम पाना है, मैं यहां नकली या डिप्लोमेटिक नहीं बन रही हूं, मैं काम ढूंढ रही थी, लेकिन लोग मुझसे मिलने के लिए भी तैयार नहीं थे.'

'भ्रष्टाचार' से बॉलीवुड में डेब्यू

शिल्पा ने 1989 में मिथुन चक्रवर्ती और रेखा के साथ रमेश सिप्पी की फिल्म 'भ्रष्टाचार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. शिल्पा फेमिना मिस इंडिया और एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर की बहन हैं और साउथ स्टार महेश बाबू उनके जीजा. उन्होंने अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अन्य के साथ काम करके कुछ यादगार भूमिकाएं दी हैं.

Similar News