Shilpa Shetty के वकील ने ईडी छापे की खबरों को बताया झूठा, कहा- उनका कोई लेना देना

ईडी द्वारा एक्ट्रेस के घर पर छापेमारी की खबरों पर शिल्पा शेट्टी के वकील ने क्लेरिफिकेशन जारी किया है. जिसमें कहा गया है इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि शिल्पा शेट्टी के घर में छापेमारी की गई है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  स्टेट मिरर डेस्क
Updated On : 29 Nov 2024 5:40 PM IST

पोर्नोग्राफी मामले में ईडी द्वारा बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा के घर पर छापेमारी की खबरें सामने आने के कुछ घंटों बाद, एक्ट्रेस के वकील ने इसे मिसलीडिंग बताया है.

वकील प्रशांत पाटिल ने एक बयान में कहा, 'मीडिया में ऐसी खबरें आई हैं कि मेरी क्लाइंट मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर ईडी ने छापा मारा है. ये खबरें सच नहीं हैं और गुमराह करने वाली हैं. मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा पर ईडी का कोई छापा नहीं पड़ा है क्योंकि उनका किसी भी इस तरह के अपराध से कोई लेना-देना नहीं है.

जांच में सहयोग कर रहे हैं कुंद्रा

बयान में कहा गया है कि उनके पति राज कुंद्रा के खिलाफ जांच चल रही है. हालांकि बिजनेसमैन और एक्ट्रेस के पति राज कुंद्रा के संबंध में चल रही जांच है और वह सच्चाई सामने लाने के लिए जांच में सहयोग कर रहे हैं.' वकील ने मीडिया से जांच के बारे में बात करते समय शिल्पा की तस्वीरों का इस्तेमाल करने से परहेज करने का अनुरोध किया। जिसमें उन्होंने कुंद्रा की तरफ से कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से अनुरोध करूंगा कि वे मिसेज शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के वीडियो, फोटो और नाम का उपयोग करने से बचें क्योंकि उनका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. गैर-जिम्मेदार जर्नलिज्म के खिलाफ स्ट्रिकट एक्शन लिया जाएगा जिसमें मिसेज शिल्पा शेट्टी की तस्वीरें या वीडियो शामिल हैं.'

पोर्नोग्रापिक से जुड़ा है मामला

इससे पहले दिन में समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि ईडी ने शुक्रवार को पोर्नोग्रापिक और एडल्ट फिल्मों के कथित डिस्ट्रीब्यूटर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत बिजनेसमैन राज कुंद्रा और उनकी पत्नी-एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के समेत कुछ अन्य लोगों के घरों पर छापेमारी की. सूत्रों ने कहा कि मुंबई और उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में लगभग 15 स्थानों की तलाशी ली जा रही है. जिसमें 49 वर्षीय कुंद्रा और कुछ अन्य के घर और ऑफिस भी शामिल हैं. 

Similar News