शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, पोर्नोग्राफी कंटेंट प्रोडक्शन से जुड़ा है मामला
ईडी ने मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए पोर्नोग्राफी कंटेंट के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सहित कई अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है.

ईडी ने शुक्रवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और प्रोड्यूसर राज कुंद्रा के मुंबई में मौजूद घर पर छापेमारी की. एजेंसी की छापेमारी में मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए पोर्नोग्राफी कंटेंट के प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच का हिस्सा है. ईडी के ऑफिसर सुबह 6 बजे से ही शिल्पा शेट्टी के सांताक्रूज़ वाले घर पर मौजूद थे. बता दें कि राज कुंद्रा को पहले पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा कई महीनों से ईडी की नजर में हैं. उन पर आरोप है कि वे अब बंद हो चुके 'हॉटशॉट्स' एप्लिकेशन के जरिए से स्ट्रीम की गई पोर्नोग्राफी कंटेंट से पैसे कमाने की प्लानिंग में शामिल थे. यह ऐप पहले ऐप्पल और गूगल प्ले जैसे प्लेटफॉर्म पर अवलेबल था, जिसे कानूनी जांच के बाद हटा दिया गया था.
2021 में पुलिस ने किया था गिरफ्तार
राज कुंद्रा की कानूनी लड़ाई कोई नई बात नहीं है. साल 2021 में उन्हें अश्लील कंटेंट से जुड़े एक संबंधित मामले में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. वहीं, ईडी गेन बिटकॉइन घोटाले के पीछे के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज के क्रिप्टो-पोंजी स्कीम में उनकी भागीदारी की भी जांच कर रहा है.
98 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त
इस साल की शुरुआत में ईडी ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की 98 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी जब्त की थी, जिसमें दावा किया गया था कि उन्हें गेन बिटकॉइन घोटाले सहित इललीगल एक्टिविटीज से कमाया था.
कौन हैं राज कुंद्रा?
राज कुंद्रा एक ब्रिटिश- इंडियन बिजनेस मैन हैं. राज कुंद्रा सक्सेस ने 198वें सबसे अमीर ब्रिटिश एशियाई के रूप में स्थान दिया गया था. कुंद्रा ने क्रिकेट और मिक्स्ड मार्शल आर्ट सहित कई अलग-अलग चीजों में इंवेस्ट किया है. वहीं, साल 2009 में उन्होंने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से दूसरी शादी रचाई.