वो आधे पैसे लेकर चली जाती है.... तलाक पर Salman Khan का तंज ‘The Great Indian Kapil Show’ 3 से वायरल प्रोमो

वहीं वायरल वीडियो में जज अर्चना पूर्ण सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं. इस सीजन की एक और बड़ी खास बात है नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी. कभी शो के शुरुआती दिनों में बतौर जज नजर आने वाले सिद्धू लंबे वक्त से गायब थे.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 15 Jun 2025 9:25 AM IST

देश के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो में से एक, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' एक बार फिर दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने के लिए तैयार है. तीसरा सीजन 21 जून को रात 8 बजे प्रीमियर होगा और इस बार शो में कई बड़े सरप्राइज शामिल हैं. इस बार के सीजन की शुरुआत खुद बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से हो रही है. भले ही पूरा एपिसोड अभी तक ऑनएयर नहीं हुआ है, लेकिन सलमान का एक मजेदार वीडियो पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. 

वीडियो में सलमान, कपिल शर्मा और उनकी टीम से बातचीत करते हुए हल्के-फुल्के मजाक में तलाक और गुजारा भत्ते (एलीमनी) की बात छेड़ते हैं. वो कहते हैं, 'छोटी सी गलतफहमी पर तलाक हो जाता है और फिर तलाक तो हो गया, लेकिन वो पैसे भी लेके चली जाती है.' इस मजेदार लाइन पर स्टूडियो में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं। कपिल शर्मा और अर्चना पूरन सिंह भी सलमान की बातों से खूब खुश दिखाई देते हैं. 

जज की कुर्सी पर नवजोत सिंह 

वहीं वायरल वीडियो में जज अर्चना पूर्ण सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आ रहे हैं. इस सीजन की एक और बड़ी खास बात है नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी. कभी शो के शुरुआती दिनों में बतौर जज नजर आने वाले सिद्धू लंबे वक्त से गायब थे. अब वह फिर से कपिल के शो में अर्चना पूरन सिंह के साथ जज की सीट शेयर करेंगे. सिद्धू की वापसी से शो में फिर से उनके शायरी वाले पंच और ज़ोरदार ठहाकों की उम्मीद की जा रही है, जो पुराने दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

कौन-कौन हैं शो में

शो का मुख्य कलाकार इस बार भी वही है जो पहले थे. कपिल शर्मा – होस्ट और मुख्य चेहरा, सुनील ग्रोवर – गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों से मशहूर, कृष्णा अभिषेक – अपनी मिमिक्री और फनी एक्ट्स के लिए. कीकू शारदा – अलग-अलग मजेदार किरदारों मेंअर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू – जज की कुर्सी पर इन सबकी शानदार कॉमिक टाइमिंग और एक-दूसरे के साथ बनी जबरदस्त केमिस्ट्री शो की सबसे बड़ी ताकत मानी जाती है. 

क्या होगा इस बार नया

सूत्रों के मुताबिक इस बार का सीजन पहले से भी बड़ा और बेहतर होगा. नए सेट डिजाइन, अलग-अलग कॉमेडी स्केच, बॉलीवुड, खेल, म्यूज़िक और राजनीति से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां मेहमान बनेंगी साथ ही लाइव म्यूज़िकल परफॉर्मेंस और कुछ सरप्राइज एलिमेंट्स भी शामिल होंगे. पहले ही एपिसोड से सलमान खान जैसी बड़ी हस्ती की मौजूदगी से यह साफ है कि इस सीजन में ढेर सारी हंसी, मजेदार मीम्स और सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले पल देखने को मिलेंगे. 

इस दिन होगा शुरू 

21 जून से शुरू होने वाला यह सीजन हंसी, नॉस्टेल्जिया और नए ट्विस्ट का कॉम्बिनेशन होगा. सलमान खान की मौजूदगी और नवजोत सिंह सिद्धू की वापसी के साथ, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' सीजन 3 कॉमेडी का पावरहाउस बनने जा रहा है. अब देखना ये है कि इस बार कौन-कौन से सेलेब्स आएंगे, और कपिल उनसे कैसे मजेदार सवाल पूछेंगे। तैयार हो जाइए, क्योंकि हंसी का धमाका वापस आने वाला है. 

Similar News