यूं ही नहीं है वो रणवीर की क्वीन, जानिए दीपिका पादुकोण के बारे में 7 अनजानी बातें
Happy Birthday, Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण हाल में मां बनी हैं और वो बेहद खुश हैं. आइए यहां जानते हैं, एक्ट्रेस के बारे में 7 अनजानी बातें.;
Happy Birthday, Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण आज 5 जनवरी 2024 को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी शानदार फिल्मों के जरिए लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं. उन्होंने अपने करियर में पीकू, छपाक, राम लीला और बाजीराव मस्तानी जैसी कई ब्लॉकबस्टर और चैलेंजिग मूवी की है.
आइए यहां दीपिका पादुकोण के जन्मदिन के मौके पर हम उनके बारे में 7 अननोन फैक्ट्स आपको बताते हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे.
- आमतौर पर लोग जानते हैं कि दीपिका पादुकोण ने फराह खान निर्देशित 'ओम शांति ओम' के साथ अपना डेब्यू किया था. लेकिन सच्चाई यह है कि उन्होंने हिमेश रेशमिया के म्यूजिक वीडियो 'नाम है तेरा' के साथ अपनी स्क्रीन पर शुरुआत की थी. जहां तक उनके 'सिल्वर स्क्रीन' डेब्यू की बात है, दीपिका ने कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से अपनी शुरुआत की थी.
 - दीपिका का जन्म मुंबई या बैंगलोर में नहीं हुआ, जैसा कि कई लोग मानते हैं. असल में उनका जन्म कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ था.
 - दीपिका पादुकोण संजय लीला भंसाली की फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
 - दीपिका पादुकोण को पहली बार प्रसिद्धि तब मिली जब उन्होंने एक प्रमुख टूथपेस्ट ब्रांड के लिए मॉडलिंग की.
 - एक्ट्रेस होने के अलावा, वह बैडमिंटन खेलने में भी माहिर हैं. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर भी बैडमिंटन खेला है.
 - दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म 'चांदनी चौक टू चाइना' के लिए जुजुत्सु सीखा और बाद में उन्होंने सभी स्टंट खुद ही किए.
 - रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली थीं. लेकिन, अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर आहूजा को रणबीर के साथ यह रोल मिल गया.
 
8 सितंबर को मां बनी दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण अपनी छोटी राजकुमारी दुआ पादुकोण सिंह के जन्म के बाद से लाइमलाइट से दूर रही हैं. उन्होंने 8 सितंबर, 2024 को रणवीर सिंह के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. दीपिका पादुकोण को आखिरी बार रोहित शेट्टी की कॉप ड्रामा सिंघम अगेन में देखा गया था, जिसमें करीना कपूर, अजय देवगन, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर थे.