Rani Mukerji के पैर छूते नजर आईं Sharlin Chopra, एक दूसरे को लगाया सिंदूर

अक्सर सोशल मीडिया और पैपराजी का हिस्सा बने रहने वाली शर्लिन चोपड़ा मुंबई में मुखर्जी परिवार के दुर्गा पंडाल पहुंची। जहां उन्हें रानी मुखर्जी के को सिन्दूर लगाते और उनके पैर छूते देखा गया. दोनों का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है.;

Image Source X
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

मुंबई में मुखर्जी परिवार के दुर्गा पंडाल में हर साल की तरह इस बार भी मेहमानों की भीड़ उमड़ रही है. दशहरे पर सिन्दूर खेला उत्सव के दौरान, शर्लिन चोपड़ा ने सम्मान में सिन्दूर लगाने से पहले रानी मुखर्जी के पैर छूने की कोशिश की और उन्हें सिंदूर लगाया। हालांकि वायरल वीडियो में रानी शर्लिन को अपना पैर छूने से रोकती नजर आ रही हैं.

पैपराजी द्वारा क्लिक किए गए एक वीडियो में, शर्लिन को दुर्गा पंडाल में रानी के पास आते हुए मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. इससे पहले कि वह कोई प्रतिक्रिया दे, वह सम्मान के कारण उसके पैर छूने की कोशिश करती है. हालांकि रानी हैरान होकर पीछे हटी और उसने शर्लिन को ऐसा न करने का इशारा किया. फिर दोनों ने उत्सव के हिस्से के रूप में एक-दूसरे को सिन्दूर लगाया और शर्लिन ने आगे बढ़ने से पहले रानी को धन्यवाद दिया. शर्लिन ने उत्सव के दिन के लिए रेड और गोल्डन रंग की रेशम की साड़ी चुनी और अपने बालों को ताज़े फूलों से सजाया. वहीं रानी ने लाल ब्लाउज के साथ क्रीम औरगोल्डन रंग की साड़ी में नजर आईं.

बता दें, एक्ट्रेस अपनी चचेरी बहनें रानी और काजोल इस साल जुहू में एसएनडीटी महिला यूनिवर्सिटी के पास दुर्गा पूजा पंडाल की मेजबानी कर रही हैं. आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, जया बच्चन, अजय देवगन, तनीषा, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और अन्य हस्तियों को नवरात्रि के दौरान पंडाल का दौरा करते देखा गया. हर साल, परिवार मुंबई में एक पंडाल का आयोजन करता है. परिवार के बाकी सदस्यों के अलावा उनके चचेरे भाई अयान मुखर्जी भी नियमित रूप से उपस्थित होने वालों में से एक हैं। हाल ही में रानी को रणबीर के साथ पंडाल में तस्वीरें खिंचवाते हुए भी देखा गया था.

रानी को आखिरी बार 2023 की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में देखा गया था. वह जल्द ही 'मर्दानी' की तीसरी किस्त में दिखाई देंगी, जिसमें वह एक सख्त पुलिसकर्मी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में हैं. वह कथित तौर पर 'द स्काई इज़ पिंक'-प्रसिद्ध शोनाली बोस द्वारा निर्देशित एक फैमिली ड्रामा में भी दिखाई देंगी, हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल अनोसमनेट नहीं है.

Similar News