Shark Tank India 4: 'दाल में कुछ काला है' Vineeta Singh ने डील पर किया शक, भड़के पिचर्स ने कही ये बात
शार्क टैंक इंडिया 4 के लेटेस्ट एपिसोड में एक स्किनकेयर ब्रांड ने शो में एंट्री ली. जहां डेटा और फिगर्स दिखाने के बाद भी पिचर डील को क्रैक नहीं कर पाए. इतना ही नहीं, शार्क्स ने उनके डेटा को फेक भी बताया. इस पर ब्रांड के ओनर ने जज पर पलटवार किया है.;
शार्क टैंक इंडिया 4 के लेटेस्ट एपिसोड में पिचर्स के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसके कारण उन्हें बुरा लगा. दरअसल शो में इस बार पर्सनल टच स्किनकेयर ब्रांड ने एंट्री ली. जहां भाई-बहन की जोड़ी आशीष और अदिति जावा ने विनिता सिंह पर उनके ब्रांड की प्रामाणिकता पर सवाल उठाने का आरोप लगाया.
यह तब हुआ, जब उन्होंने अपने बिजनेस में % इक्विटी के लिए 1.2 करोड़ रुपये मांगे. एपिसोड के दौरान विनीता सिंह ने पिचर्स पर फिगर्स में हेरफेर करने का आरोप लगाया. साथ ही, उनके कस्टमर्स की कम्यूनिटी पर भी शक जताया. इस पर भड़के पिचर्स ने अपनी ताकत दिखाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया. चलिए जानते हैं क्या है मामला?
पिचर्स ने दिखाया डेटा
विनिता सिंह को इस बात पर विश्वास नहीं हुआ कि उन्होंने साल-दर-साल अपने बिजनेस को 11 गुना बढ़ाया है. इतना ही नहीं, पिचर्स ने अपने दावों को सच साबित करने के लिए Shopify डेटा भी दिखाए. हालांकि, इसके बावजूद भी वह डील क्रैक नहीं कर पाए.
शो में जाना हमारा सपना था
शार्क टैंक इंडिया 4 एपिसोड लाइव होने के बाद आशीष और अदिति ने इंस्टाग्राम वीडियो में कहानी का अपना पक्ष रखा. जहां अदिति ने अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि "शार्क टैंक इंडिया में जाना हमारे लिए एक सपना था. डील न मिलने से उतना दुख नहीं हुआ, जितना शार्क्स ने हमारे साथ किया. उन्होंने हमारी प्रामाणिकता पर सवाल उठाया और हमारी कम्यूनिटी को फेक भी कहा."
हमने की है कड़ी मेहनत
वहीं, दूसरी ओर उनके भाई आशीष ने कहा "हमें एक लॉयल कस्टमर बेस बनाने के लिए दो साल से अधिक समय तक कड़ी मेहनत की. यह निराशाजनक है कि शार्क हमारी एचिवमेंट्स पर विश्वास नहीं कर सके. हमने अपनी ग्रोथ को साबित करने के लिए कॉन्फिडेंशियल Shopify डेटा भी शेयर किया."
यूजर्स ने किया सपोर्ट
इस पर ब्रांड के ओनर ने अपने लॉयल कस्टमर्स से कहा कि वह ब्रांड के बारे में अपनी राय दें. साथ ही, ब्रांड की उपयोगिता साबित करने के लिए शार्क्स को टैग करें. जहां लोगों ने ब्रांड का बचाव करने के लिए कदम बढ़ाया है. कई कस्टमर्स ने कंपनी की प्रामाणिकता और गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स के बारे में सोशल मीडिया पर फीडबैक दिया.