Shakti Kapoor Birthday: क्राइम मास्टर गोगो से नंदू तक, 7 रोल जिन्होंने उन्हें कॉमेडी-खलनायक का बादशाह बना दिया

शक्ति कपूर ने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और कॉमिक व विलेन दोनों ही किरदारों में दर्शकों का दिल जीता. बर्थडे स्पेशल में पढ़ें उनके 7 आइकॉनिक रोल – क्राइम मास्टर गोगो, नंदू, बटुकनाथ, गोली, रंगीला, कचरा सेठ और विक्रम – जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड का सबसे बहुमुखी अभिनेता बना दिया.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On :

बॉलीवुड की फिल्मों में जब भी कॉमेडी या विलेन की बात होती है, तो शक्ति कपूर का नाम सबसे ऊपर आता है. अपनी दमदार अदाकारी, अनोखे डायलॉग्स और एक्सप्रेशन्स से उन्होंने दर्शकों को हंसाया भी और डराया भी. 700 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके शक्ति कपूर हर रोल में ढल जाने की क्षमता रखते हैं.

आज यानी बुधवार को शक्ति कपूर अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनके उन 7 यादगार किरदारों के बारे में, जिन्होंने न सिर्फ दर्शकों को गुदगुदाया बल्कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में भी अपनी छाप छोड़ी.

1. राजा बाबू (नंदू – सबका बंधू)

गोविंदा और करिश्मा कपूर की सुपरहिट फिल्म राजा बाबू में शक्ति कपूर ने नंदू का किरदार निभाया. उनका डायलॉग "नंदू सबका बंधू" आज भी लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है. इस रोल में उनकी कॉमिक टाइमिंग और मासूमियत इतनी जबरदस्त थी कि उन्हें बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. 

2. अंदाज़ अपना अपना (क्राइम मास्टर गोगो)

यह किरदार शक्ति कपूर की पहचान बन गया. क्राइम मास्टर गोगो का डायलॉग – "आंखें निकाल के गोटियां खेलता हूं" – आज भी मीम कल्चर का हिस्सा है. इस निगेटिव रोल को उन्होंने कॉमेडी का तड़का देकर इतना मजेदार बना दिया कि दर्शक हर सीन पर हंसी से लोटपोट हो गए.

3. चालबाज (बटुकनाथ वकील)

श्रीदेवी की फिल्म चालबाज में शक्ति कपूर ने वकील बटुकनाथ का रोल निभाया. उनका मशहूर डायलॉग – "मैं एक नन्हा सा, प्यारा सा, छोटा सा बच्चा हूं" – फिल्म का हाईलाइट बन गया. इस किरदार ने दिखाया कि शक्ति कपूर कॉमिक रोल्स में कितने सहज और नैचुरल हैं.

4. मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (गोली)

अक्षय कुमार और सैफ अली खान की इस फिल्म में शक्ति कपूर ने गोली नाम के कॉमिक विलेन का रोल किया. वह खलनायकी और कॉमेडी दोनों का शानदार मिश्रण लेकर आए. इस किरदार से उन्होंने साबित किया कि सिर्फ हास्य ही नहीं, निगेटिव टच वाले कॉमिक रोल्स भी उनकी खासियत हैं.

5. कुली नंबर 1 (रंगीला)

गोविंदा और करिश्मा कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म कुली नंबर 1 में शक्ति कपूर रंगीला बने. उनकी कॉमिक टाइमिंग और एक्सप्रेशन्स इतने बेहतरीन थे कि वह फिल्म के यादगार किरदारों में गिने जाते हैं. यह फिल्म हिंदी मसाला कॉमेडी की क्लासिक मानी जाती है.

6. हंगामा (कचरा सेठ)

प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा में शक्ति कपूर ने कचरा सेठ का मजेदार किरदार निभाया. अक्षय खन्ना, रिमी सेन और राजपाल यादव जैसे सितारों के बीच भी उन्होंने अपनी कॉमिक स्टाइल से अलग पहचान बनाई. उनके डायलॉग्स और मजेदार हरकतों ने इस फिल्म को और मजेदार बना दिया.

7. कुर्बानी (विक्रम – डेब्यू रोल)

शक्ति कपूर ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म कुर्बानी से की थी. इस फिल्म में उन्होंने विक्रम नाम के विलेन का रोल निभाया. अमरीश पुरी जैसे दिग्गज खलनायक की मौजूदगी के बावजूद शक्ति कपूर अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों का ध्यान खींचने में कामयाब रहे. यह रोल उनके करियर का मजबूत आधार बना.

Similar News