नए विज्ञापन के लिए ट्रोल हुईं Shahrukh Khan की बेटी Suhana Khan, यूजर्स ने कहा- निगेटिव स्क्रीन अपीयरेंस

सुहाना खान जो अगली बार शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी उन्हें हाल ही में एक मोबाइल फोन विज्ञापन में देखा गया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.;

( Image Source:  Instagram : suhanakhan2 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 22 Nov 2024 7:57 PM IST

जब कोई स्टार किड फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू करता है, तो दर्शक उसकी तुलना उसके स्टार माता-पिता से करने लगते हैं. इसके अलावा, इन स्टार किड एक्टर्स को अब नेपोटिज्म की बहस का बोझ उठाना होगा जो कभी खत्म नहीं होती है. इसलिए जब ज़ोया अख्तर ने 'द आर्चीज़' (2023) के साथ बॉलीवुड में एक नहीं बल्कि तीन स्टार किड्स को लॉन्च किया, तो नेटिज़न्स पूरी तरह से उन्हें ट्रोल करने के लिए तैयार थे.

वेरोनिका का किरदार निभाने वाली शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को खासतौर पर ट्रोल किया गया. लेकिन कई लोगों ने इसके लिए उनके करैक्टर को लिखे जाने के तरीके को जिम्मेदार ठहराया. खैर, उनके डेब्यू को एक साल हो गया है और स्टार किड एक बार फिर खबरों में है और उन्हें फिर से ट्रोल किया जा रहा है. पिछले एक साल में सुहाना कई विज्ञापनों का हिस्सा रही हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले न्यू फोन विज्ञापन लिस्ट में है.

स्क्रीन अपीयरेंस के लिए हुईं ट्रोल

क्लिप में विज्ञापन के म्यूजिक वीडियो में बदलने से पहले सुहाना का एक डायलॉग है, जिसमें एक्ट्रेस अपने डांस मूव्स दिखा रही हैं, जो काफी कम्फर्ट हैं. लेकिन जैसे ही यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर सामने आया, कई लोगों ने सुहाना को उनकी स्क्रीन अपीयरेंस के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया और दावा किया कि उनमें कोई करिश्मा नहीं है.

स्टार मटेरियल नहीं है

उदाहरण के लिए एक कॉमेंट्स में लिखा था, 'यार, उसकी स्क्रीन पर अपीयरेंस निगेटिव है. वह सबसे आगे है फिर भी आपका ध्यान साइड किरदारों पर जाता है.' वीडियो देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'यही कहने के लिए यहां आया हूं. इन नई नेपो लड़कियों की स्क्रीन पर अपीयरेंस निगेटिव है जैसे कि यह कोई मज़ाकिया भी नहीं है! मैं इस ड्राइवल को 10 सेकंड से अधिक नहीं देख सका!.' जबकि एक अन्य नेटीजन ने दावा किया, 'बहुत नीरस और बकवास.' एक और कॉमेंट में कहा गया, 'आप यह बता सकते हैं कि कोई व्यक्ति स्टार मटेरियल नहीं है, जब आप तुरंत साइड एक्टर्स पर ज्यादा ध्यान देना शुरू कर देते हैं.' जबकि एक ट्रोल ने कहा, 'उसके पिता उसे काम दिलाने के लिए हर संभव पैरवी कर सकते हैं.'

Similar News