ग्लोबल मंच पर इग्नोर हुए किंग खान, Met Gala के ब्लू कार्पेट पर Shahrukh Khan को नहीं मिला सम्मान, Sabyaschi ने बताई पहचान

कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियों की अपीरियंस ने भले ही भारत की ताकत का प्रदर्शन किया हो, लेकिन इंटरनेशनल मीडिया कवरेज में उनकी पहचान सीमित नजर आईं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 6 May 2025 9:54 AM IST

न्यूयॉर्क, मेट गाला 2025 इस बार भारत के कल्चरल कॉन्फिडेंस और ग्लोबल आइडेंटिटी के बीच के टकराव का देखने को मिला. जहां शाहरुख़ खान, कियारा अडवाणी, दिलजीत दोसांझ, मनीष मल्होत्रा और भारतीय फेमस डिजाइनर सब्यसाची ने अपनी दमदार अपीयरेंस ब्लू कार्पेट पर दर्ज कराइ. हालांकि इस बीच जो हुआ वह थोड़ा हैरान कर देने वाला है. जिसने किंग खान के फैंस को काफी हद तक नाराज कर दिया है, क्योंकि यह इवेंट चमकती रौशनी, डिज़ाइनर आउटफिट की चकाचौंध से ज्यादा यह मंच तैयारी, समझ और ग्लोबल आइडेंटिटी को भी बड़े लेवल पर उजागर करता है.

कुछ ऐसा ही हुआ जब शाहरुख जिनकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में होती है, वह सब्यसाची मुखर्जी के साथ मेट गाला 2025 में पहुंचे, भारतीय और साउथ एशियाई दर्शकों के लिए यह प्राउड मोमेंट था. लेकिन उनकी अपीरियंस एक असहज सन्नाटे में बदल गई, जब Vogue के लाइव कवरेज के दौरान दो इंटरव्यूअर न सिर्फ शाहरुख को पहचानने में विफल रहे, बल्कि सब्यसाची के नाम तक का प्रोनन्सिएशन नहीं कर पाए. 

ग्लोबल इग्नोरेंस 

सवाल पूछने वालों की तैयारी इतनी कमज़ोर लगी जब उन्होंने झिझकते हुए सब्यसाची की तरफ देखकर पूछा, "और आज रात का डिज़ाइनर कौन है?. इस अजीब स्थिति को सब्यसाची ने खुद माइक लेकर संभाला और कहा, 'थोड़ा सा रेफ़्रेन्स देने के लिए बता दूं कि शाहरुख खान शायद दुनिया के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं.' उनका ये जवाब सिर्फ जानकारी देने के लिए नहीं था. बल्कि इसने ये भी दिखा दिया कि ये मंच, जो खुद को 'ग्लोबल' कहता है, असल में अभी भी एक वेस्टर्न सोच से ही सब कुछ तय करता है.

रिप्रजेंटेशन वर्सेज रिप्रेजेंट

कियारा आडवाणी, दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा जैसी हस्तियों की अपीरियंस ने भले ही भारत की ताकत का प्रदर्शन किया हो, लेकिन इंटरनेशनल मीडिया कवरेज में उनकी पहचान सीमित नजर आईं. इसकी तुलना में के-पॉप सितारों को जिस तरह से तैयार सवाल, सांस्कृतिक रेफरेंस और कैमरा टाइम दिया गया वह दिखाता है कि रिप्रजेंटेशन होने और रिप्रेजेंट करने में बड़ा अंतर है. भारतीय कलाकारों के साथ इस तरह के बेहविहार सिर्फ एक बहस नहीं है बल्कि यह सवाल उठता है कि जब आप 'ग्लोबल' कहकर इतने बड़े मंच पर इनवाइट करते हैं, तो क्या आपकी टीम उस ग्लोबालिस्म के लिए तैयार है?.

नेटिज़न्स की नाराज़गी

सोशल मीडिया पर रिएक्शन का सैलाब आ गया है. एक Reddit थ्रेड जिसमें टाइटल था 'उम्मीद है कि शाहरुख और अन्य स्टार्स इन इंटरनेशनल इवेंट्स में नहीं जाएंगे…' एक यूज़र ने लिखा, 'एक फैन के रूप में, मुझे इस बात से कोई आपत्ति नहीं है कि रैंडम अमेरिकी शाहरुख को नहीं जानते, लेकिन इन इवेंट्स में काम करने वाले लोगों को बेसिक रिसर्च करना चाहिए.' एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'उन्हें सचमुच बताना पड़ा कि शाहरुख दुनिया के सबसे फेमस सेलेब्रिटी लोगों में से एक हैं. मुझे सोचकर ही दुख हो रहा है कि उन्हें यह बताने की जरूरत पड़ रही है. 

Similar News