बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर के Shahrukh Khan ने मनाया 59वां जन्मदिन, फैंस के प्यार के लिए कहा- धन्यवाद

शाहरुख खान अपने 59वें जन्मदिन पर अपने कुछ फैंस से मिलने के लिए एक खास इनडोर इवेंट में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपनी पैरेंटिंग के सवालों का जवाब दिया और बताया कि एक माता-पिता के रूप में उन्होंने अपने परिवार से क्या सीखा है. सुपरस्टार ने कहा है कि उनके काम में बहुत सारा पेशेंस, बहुत सारा प्यार, बहुत सारी केयर शामिल है.;

( Image Source:  Instagram : iamsrk )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 3 Nov 2024 11:42 AM IST

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बीते 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने मुंबई में एक इनडोर इवेंट में फैंस के साथ खास मुलाकात के साथ अपना जन्मदिन मनाया। सुपरस्टार ने शेयर किया कि वह अपने जन्मदिन पर देर से उठे और अपने बच्चों- सुहाना खान और अबराम खान के साथ कुछ समय बिताया और उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व किया.

स्टार के एक फैन पेज ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें शाहरुख को पैरेंटिंग के सवाल का जवाब देते देखा गया. जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने परिवार से क्या सीखा है जो उनके लिए यादगार हो और दूसरों के लिए इंस्पायर्ड हो?. उन्होंने कहा, 'मैं आज देर से उठा क्योंकि कल लेट नाईट तक डिनर था. इसलिए मैं उठा और अपने छोटे बच्चे के साथ कुछ समय बिताया.. उसकी अपनी समस्याएं थीं. उसका आई-पैड काम नहीं कर रहा था. फिर उसके बाद मेरी बेटी को एक समस्या हो गई. उनके कुछ आउटफिट्स ऐसे थे जो ठीक नहीं लग रहे थे. फिटिंग बिल्कुल ग़लत थी. फिर मेरा बड़ा बेटा...'

मैं उसे ठीक करता हूं

उन्होंने आगे कहा, 'तो, मैं अपने परिवार से सीखता हूं. जितने बच्चे होते हैं, उतना पेशेंस आदमी में बढ़ता है. मेरे काम के लिए बहुत सारा पेशेंस, बहुत सारा प्यार, बहुत सारी केयर शामिल है. किसी की भी कोई चीज़ ना चल रही हूं तो मैं उसे ठीक करता हूं. मैं उनके लिए वहां मौजूद हूं. काम पर, घर पर या ऑफिस में मुझे लगता है कि पेशेंस एक ऐसी चीज है जो मैंने अपने परिवार से सीखी है.' शाहरुख ने इवेंट से अपने इंस्टा हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें वह अपना सिग्नेचर पोज़ देते नजर आ रहे हैं.

अपना प्यार भेज रहा हूं

उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'यहां आने और मेरी शाम को खास बनाने के लिए आपका धन्यवाद... उन सभी को मेरा प्यार जिन्होंने मेरा बर्थडे सेलिब्रेट किया और जो नहीं कर सके, उनके लिए मैं अपना बहुत सारा प्यार भेज रहा हूं.' शाहरुख को इवेंट में 'झूमे जो पठान' पर नाचते हुए देखा गया. जिससे दर्शकों ने जोर से तालियां बजाईं और वे खड़े होकर उनके साथ कदम मिलाने लगे. 

Similar News