शाहरुख खान ने बताई अपनी आखिरी इच्छा, ऐसी फिल्मी मौत चाहते हैं किंग खान

अक्सर सेलेब्स अपनी लाइफ से जुड़ी अलग-अलग बातें शेयर करते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की बातें बेहद मजेदार होती हैं. हाल ही में उन्होंने एक मरने को लेकर अपनी आखिरी ख्वाहिश के बारे में बताया है.;

( Image Source:  Credit- @iamsrk )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 Oct 2024 4:12 PM IST

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख इंडस्ट्री में 30 सालों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. रोमांस के बादशाह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं. अक्सर स्टार्स इंटरव्यू और सोशल मीडिया के जरिए अपने बारे में बताते हैं. बता दें कि शाहरुख खुद को सीरियस एक्टर नहीं मानते हैं.

हाल ही में शाहरुख ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी जिंदगी का आखिरी पल कहां बिताने चाहते हैं. शाहरुख की ख्वाहिश सुन शायद आपको हैरानी हो. चलिए जानते हैं शाहरुख की इस आखिरी इच्छा के बारे में.

ये है शाहरुख की आखिरी ख्वाहिश

शाहरुख को लोकार्नो फ़िल्म फ़ेस्टिवल में लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया है. इस इवेंट में शाहरुख से पूछा गया कि क्या वह हमेशा एक्टिंग करना चाहेंगे? इस पर किंग खान ने अपना सिर हिलाते हुए कहा-"क्या मैं हमेशा एक्टिंग करुंगा? हां, जब तक मैं मर नहीं जाता, मेरा जीवन का सपना है कि कोई एक्शन कहे और फिर मैं मर जाऊं. वे कट कहते हैं और फिर मैं उठता नहीं हूं. 'अब यह खत्म हो गया, प्लीज़?' मैं कहता हूं, 'नहीं, जब तक आप सभी यह नहीं कहते कि यह ठीक है. 

शाहरुख ने बताया एंटरटेनमेंट का मतलब

शाहरुख ने बताया कि उन्हें एक्टिंग के जरिए जिंदगी का आनंद लेते हैं. इसके अलावा, उन्हें अपने काम के जरिए लोगों को एंटरटेन करना अच्छा लगता है. साथ ही उन्होंने एंटरटेनमेंट का मतलब भी समझाया. शाहरुख ने कहा,"अगर मैं दो मिनट के लिए आपका मनोरंजन कर सकता हूं, तो यह प्यार है. अगर मैं किसी से 50 साल तक प्यार कर सकता हूं, तो यह भी एंटरटेनमेंट है. वहीं, अगर मैं किसी का 30 सेकंड तक मनोरंजन कर सकता हूं, तो यह क्रिएटिविटी है. इसलिए मैं एक ही चीज़ के लिए अलग-अलग नाम ढूंढता हूं और मुझे इस खुशी को शेयर करने में मजा आता है.Shah Rukh Khan

इस फिल्म में आएंगे नजर

करीब 5 साल के गैप के बाद शाहरुख ने धमाकेदार एंट्री की. साल 2023 में शाहरुख तीन सुपरहिट फिल्में दी. जवान, पठान और डंकी इन तीनों ही फिल्मों ने जनता का जमकर एंटरटेनमेंट किया. फिल्म जवान के लिए शाहरुख को IIFA अवॉर्ड भी मिला है.

अब जल्द ही शाहरुख सुजॉय घोष की क्राइम ड्रामा फिल्म किंग में नज़र आएंगे. इस फिल्म में वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. यह फिल्म 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा, शाहरुख अपने बेटे आर्यन खान की पहली सीरीज़ स्टारडम में एक कैमियो सीक्वेंस में भी नज़र आएंगे.

Similar News