नाकामी के बाद आखिर बाथरूम में जाकर क्यों रोते हैं शाहरुख? खुद किंग खान ने किया खुलासा

यह कहना गलत नहीं होगा कि शाहरुख जिंदगी के लिए सबसे अच्छी एडवाइस देते हैं. हम सभी को करियर के दौरान फेलियर का सामना करना पड़ता है. इस बात से स्टार्स भी अछूते नहीं है. हाल ही में शाहरुख खान ने बताया कि वह बाथरूम में जाकर रोते हैं.;

( Image Source:  Instagram/iamsrk )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Nov 2024 6:18 PM IST

ऐसे ही कोई स्टार नहीं बन जाता है. यह बात शाहरुख खान पर एकदम फिट बैठती है. किंग खान अपनी एक्टिंग और सेंस ऑफ ह्यमूर के अलावा बेहतरीन लाइफ एडवाइस के लिए भी जाने जाते हैं. अक्सर हम सभी अपनी जिंदगी और खासतौर पर करियर में फेलियर से जूझते हैं. इस मामले में स्टार्स भी शामिल हैं. 

जहां शाहरुख खान के दीवानों और उनकी तारीफ करने वालों की कमी है. वहीं, किंग खान खुद अपने काम को क्रिटिसाइज करते हैं. भले ही आज शाहरुख एक सक्सेसफुल सुपरस्टार हैं, लेकिन उन्होंने भी अपनी जिंदगी में हार का सामना किया है. हाल ही में शाहरुख खान दुबई में ग्लोबल फ्रेट समिट पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि वह फेलियर से कैसे डील करते हैं. साथ ही खुद को संभालकर लाइफ में आगे कैसे बढ़ते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि वह बाथरूम में जाकर रोते हैं. चलिए जानते हैं इसका कारण.

बाथरूम में जाकर रोते हैं किंग खान

इस समिट के दौरान किंग खान से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने करियर को क्रिटिसाइज किया है. इस पर शाहरुख ने कहा- हां मैंने किया है. इसके आगे उन्होंने कहा- मुझे यह महसूस करना बिल्कुल पसंद नहीं है कि मैं हार गया और फिर मैं बाथरूम में जाकर बहुत रोता हूं. मैं इसे किसी को नहीं दिखाता हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि आप इतने समय तक सेल्फ-पिटी इमोशन में डूबे रह सकते हैं.

दुनिया आपके खिलाफ नहीं है

शाहरुख ने बताया कि फेलियर के दौरान आपको यह विश्वास करना होगा कि दुनिया आपके खिलाफ नहीं है. या आपकी वजह से कुछ गलत नहीं हुआ है. या दुनिया आपके काम को बर्बाद करने की साजिश कर रही है. इसके बजाय आपको यह भरोसा करना होगा कि आपने यह काम अच्छा नहीं किया है. इसके बाद आपको आगे बढ़ना होगा. मैं जानता हूं कि हम सभी की जिंदगी में कभी न कभी हताशा के पल आते हैं, लेकिन ऐसे पल भी आते हैं, जब आप खुद से कहते हैं 'चुप रहो,अब उठो और आगे बढ़ो.

'लाइफ ऐसी ही होती है'

इस सवाल पर शाहरुख कहा ने कहा लाइफ ऐसी ही होती है. आप अपनी हार के लिए जिंदगी को दोष नहीं दे सकते हैं. आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि गलती आपसे हुई है. शायद बिजनेस, प्लानिंग और मार्केटिंग गलत हो गई होगी. इसलिए  कारण जानना चाहिए. इसके बाद फिर से उस पर काम करना चाहिए.

Similar News