इस फिल्म ने शाहरुख को बना दिया था शराबी, नशे में किंग खान की थी हालत बुरी

शाहरुख ने अपनी एक्टिंग के जरिए सभी का दिल जीता है. यह बात हम सभी जानते हैं कि वह एक चेन स्मोकर रह चुके हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय था जब किंग खान को शराब पीने की आदत लग गई थी. इसका कारण पर्सनल लाइफ नहीं, बल्कि एक फिल्म थी.;

( Image Source:  Credit- @iamsrk )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 17 Oct 2024 1:06 PM IST

किंग खान बॉलीवुड ही नहीं पूरी दुनिया में फेमस हैं. शाहरुख ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.  शायद ही कोई होगा, जिसने साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म देवदास न देखी हो? इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने जिस अंदाज से बड़े पर्दे पर उतारा वह काबिल ए तारीफ है.

इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ ने काम किया है. एक अवॉर्ड फंक्शन में शाहरुख खान ने अपनी कुछ सदाबहार फिल्मों में के बारे में बात की थी, जिनमें देवदास शामिल है. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के बाद शाहरुख को अल्कोहल पीने की आदत पड़ गई थी. 

शाहरुख ने बताया क्यों पीने लगे थे अल्कोहल?

इस इवेंट के दौरान शाहरुख ने कहा था कि वह नहीं चाहते थे कि सिनेमा लवर्स उनके इस किरदार से प्यार करें. इसके साथ ही, वह वह यह भी नहीं चाहते थे कि वे उनसे नफरत करें. इसके आगे किंग खान ने कहा "न ही मैं चाहता था कि आप उन्हें एक शराबी के रूप में पसंद करें, जो हर उस लड़की से दूर भागता है, जिससे वह प्यार करता है.

मैं बस चाहता था कि मेरा यह कैरेक्टर इतना अच्छा या बुरा होना चाहिए कि इसे बयां न किया जा सके. साथ ही, उन्होंने इस बात को भी माना कि शूटिंग के दौरान उन्हें काफी चिंता होती थी, जिसके कारण वह शराब पीने लगे थे. इस पर शाहरुख से पूछा गया क्या शराब पीने से उन्हें रोल को प्ले करने में आसानी हुई? इस पर एक्टर ने बताया कि "इससे मदद मिली होगी, लेकिन मैंने फिल्म के बाद अल्कोहल पीना शुरू कर दिया था.

इस कारण से किया फिल्म में काम

रोमांस के बादशाह ने यह भी बताया था कि उन्होंने इस फिल्म में काम क्यों किया था. किंग खान ने कहा कि उन्हें विश्वास था कि उनकी मां लतीफ फातिमा को यह कैरेक्टर पसंद आएगा. इसके अलावा, एक्टर ने बताया कि दिलीप कुमार, केएल सहगल और उत्तम कुमार जैसे कलाकारों ने इस किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया था. इसके कारण मैंने इस रोल को चुना. 

शाहरुख खान जल्द ही फिल्म किंग में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. 


Similar News