Salman Khan के पिता Salim Khan को स्कूटी सवार ने दी धमकी, कहा- लॉरेंस को भेजूं क्या?
सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान को एक बार फिर धमकी का सामना करना पड़ा है. सलीम खान मॉर्निंग वॉक पर निकले थें जिसके बाद स्कूटी सवार उन्हें धमकी देकर चले गए.;
इस साल की अप्रैल माह में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के घर के बाहर फायरिंग हुई. जिससे पूरे मुंबई में सनसनी मच गई थी. अब दिग्गज स्क्रीन राइटर और सलमान के पिता सलीम खान को एक महिला ने धमकी दी है. यह धमकी उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा मिली है. बता दें कि सलीम मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थें तभी उनके पास एक महिला आई और उसने सलीम खान से कहा, 'सही से रहो वरना लॉरेंस को बता दूं क्या?.'
इस मामले में बांद्रा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है. बताया जा रहा है कि बुर्का पहने महिला एक अन्य व्यक्ति के साथ स्कूटर पर आई थी. सलीम खान को धमकी देकर महिला वहां से भाग गई. जहां एक धमकी का सिलसिला थमता नहीं हैं. वहीं खान परिवार को एक नई धमकियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब सलीम खान को धमकी मिली है इससे पहले साल 2022 में सलीम को उनके घर पर एक धमकी भरी चिठ्ठी मिली थी. जिसमें सलीम समेत उनके पूरे परिवार को खतरा बताया था.
14 अप्रैल को हुई थी फायरिंग
सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में 14 अप्रैल की सुबह फायरिंग हुई थी. गोली चलाने वाले अपराधी बाइक से आये थे. उन्होंने सलमान के घर के बाहर कुछ राउंड फायरिंग की और फिर वहां से भाग गए. दो दिन बाद मुंबई पुलिस ने इन अपराधियों को गुजरात से पकड़ लिया.
9 लोगों हुए गिरफ्तार
पुलिस ने अब तक इस मामले में लॉरेंस समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें से अब तक 6 को गिरफ्तार किया जा चुका है. 1 मई को छह आरोपियों में से एक अनुज थापन ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली. वहीं, लॉरेंस पहले से ही अन्य मामलों में जेल में है.