हिंदू देवी-देवताओं से थी आपत्ति, सऊदी अरब ने 'पुष्पा 2' के इस सीन पर चलाई कैंची
देश ही नहीं विदेश में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का क्रेज है. सऊदी अरब की सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एक सीन को आपत्तिजनत बताया है. जहां सऊदी अरब बॉलीवुड फिल्मों को बैन कर देता है. लेकिन अल्लू अर्जुन की फिल्म के साथ ऐसा नहीं किया गया.;
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. पहले ही दिन इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी अल्लू अर्जुन के नाम की धूम मची हुई है. इसलिए फॉरन में भी फैंस ‘पुष्पा 2’ का इंतजार कर रहे थे. इस बीच खबर आई है कि अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को सऊदी अरब के सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है.
सऊदी अरब के सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म के एक मेजर सीन को काट दिया है. इस फिल्म के जथारा में अल्लू अर्जुन को भगवान की तरह दिखाया गया है. इसे सऊदी ऑफिशियल ने हिंदू देवताओं के चित्रण को आपत्तिजनक पाया, जिसके चलते 19 मिनट के दूसरे कट्स के साथ इसे भी हटा दिया गया.
इस सीन पर जताई आपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो जथारा सीन पर कैंची चलाई गई है. इस सीन में अल्लू अर्जुन देवी के अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसमें वह नीली साड़ी पहनें नजर आ रहे हैं.
रनटाइम हुआ कम
न्यूज़18 के अनुसार "जथारा" सीन और दूसरे एडिट्स को हटाने से सऊदी अरब में फिल्म का रनटाइम तीन घंटे और एक मिनट रह गया है. ऐसे में फैंस का कहना है कि इसके कारण फिल्म के नैरेटिव फ्लो पर असर पड़ सकता है. खासकर इसलिए क्योंकि "जथारा" सीन क्लाइमेक्स का पार्ट है. इसके बावजूद पुष्पा 2 को सऊदी अरब में रिलीज के लिए मंजूरी मिल गई है.
क्या नया रिकॉर्ड बना पाएगी 'पुष्पा २'
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी यह फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. बता दें कि इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदाना और फहाद फाजिल जैसे स्टार्स हैं. वहीं, फिल्म में नए विलेन तारक पोनप्पा की भी एंट्री हुई है.