क्या Sanjay Mishra और Mahima Chaudhary ने कर ली है शादी? वीडियो हो रहा वायरल, जानें असली कहानी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में संजय मिश्रा और महिमा चौधरी दूल्हा-दुल्हन के रूप में नजर आए, जिसके बाद फैंस ने महिमा की दूसरी शादी की चर्चाओं को हवा दे दी. हालांकि सच्चाई यह है कि यह उनकी फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ का प्रमोशनल वीडियो है. फिल्म एक अनोखी शादी पर आधारित कॉमेडी-ड्रामा है, जिसका निर्देशन सिद्धांत राज ने किया है. वायरल क्लिप ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है और अब फैंस इस अनोखी जोड़ी को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.;

( Image Source:  instagram.com/namastebollywood.in/imsanjaimishra )

Sanjay Mishra Mahima Chaudhary wedding video: बॉलीवुड में एक वीडियो ने खूब हलचल मचा दी है, जिसमें संजय मिश्रा और महिमा चौधरी दूल्हा-दुल्हन के लुक में नजर आ रहे हैं. जैसे ही क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि कहीं महिमा ने दूसरी शादी तो नहीं कर ली? कई यूज़र्स ने तो दोनों को शुभकामनाएं देना भी शुरू कर दिया, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. यह वीडियो किसी असली शादी का नहीं, बल्कि उनकी आने वाली फिल्म ‘दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी’ के प्रमोशन का हिस्सा है.

हाल ही में फिल्ममेकर्स ने एक मोशन पोस्टर भी शेयर किया था जिसमें संजय मिश्रा, महिमा चौधरी की ब्राइडल फोटो पकड़े नजर आए. कैप्शन में लिखा था, “दुल्हन मिल गई है, अब हो जाइए तैयार, क्योंकि बारात बहुत जल्द निकलने वाली है- न पास में, न दूर, सीधे थिएटर्स में!” 



सिद्धांत राज ने किया फिल्म का निर्देशन

फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज ने किया है और इसमें प्रवीण सिंह सिसोदिया, अभय आनंद सिंह, पल्लक लालवानी और व्योम यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह एक कॉमेडी-ड्रामा है जो एक अनोखी शादी और उससे जुड़ी उलझनों पर आधारित है.



वास्तविक ज़िंदगी में क्या है कहानी?

महिमा चौधरी, जिन्हें ‘परदेस’, ‘धड़कन’ और हालिया फिल्म ‘इमरजेंसी’ जैसे प्रोजेक्ट्स में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाना जाता है, ने 2006 में बॉबी मुखर्जी से शादी की थी. 2007 में उनकी बेटी आरियाना का जन्म हुआ था. हालांकि, 2013 में दोनों अलग हो गए और बाद में तलाक हो गया.

संजय मिश्रा ने की दो शादी

वहीं संजय मिश्रा की निजी जिंदगी भी चर्चा में रही है. उन्होंने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी रौशनी आचरेजा से उन्हें एक बेटा है. वर्तमान में वे किरण मिश्रा के साथ विवाहित हैं और दो बेटियों, पाल और लम्हा के पिता हैं.


संजय मिश्रा को ‘आंखों देखी’, ‘मसान’, ‘ऑल द बेस्ट’ जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है. हाल में वे ‘हीर एक्सप्रेस’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ में नजर आए थे.

अफवाहों ने फैंस को किया एक्साइटेड

वायरल वीडियो और शादी के अफवाहों ने फैंस को जरूर एक्साइटेड कर दिया, लेकिन यह सिर्फ एक स्मार्ट प्रमोशनल मूव था. अब दर्शकों को स्क्रीन पर इस अनोखी जोड़ी की रोमांटिक–कॉमिक केमिस्ट्री देखने का इंतज़ार है.

Similar News