'सब एनिमल बनेंगे...' टाइगर के बाद बागी 4 में संजय दत्त की धांसू एंट्री, विलेन के रोल में आएंगे नजर
बागी 4 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में टाइगर के बाद संजय दत्त की एंट्री हो गई है. फिल्म से संजय दत्त का एक लुक रीविल किया गया है, जिसमें वह एक खूंखार विलेन के रूप में नजर आ रहे हैं.;
टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म बागी 4 में जिम्मी शेरगिर और सनी हिंदुजा जैसे बेहतरीन स्टार्स नजर आएंगे. 18 नवंबर को इस फिल्म से पहला पोस्टर रिलीज किया था, जिसमें टाइगर का इंटेस लुक दिख रहा था. अब इस फिल्म में बॉलीवुड के असली खलनायक संजय दत्त की एंट्री हो चुकी है.
बागी 4 से टाइगर के बाद अब संजय दत्त का लुक रिवील किया गया है. इस पोस्टर में संजय खून से लथपथ कपड़ों के साथ सिंहासन पर बैठे और अपनी बाहों में एक बेजान महिला को पकड़े हुए दर्द और गुस्से से भरे हुए नजर आ रहे हैं. पोस्टर की टैगलाइन है "हर आशिक एक खलनायक है" है. इस बात से पता चलता है कि सजंय दत्त फिल्म में विलेन का रोल प्ले करेंगे.
टाइगर का लुक
यह फिल्म बागी फ्रैंचाइज़ की चौथी किस्त है, जो एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ के लिए एक सीरीज बन गई है. नवंबर में इस फिल्म से टाइगर का एक लुक शेयर किया गया था. इसमें उन्हें एक टूटे हुए कमोड पर बैठे हुए दिखाया गया था, जिसके एक हाथ में आरी, दूसरे हाथ में शराब की खुली बोतल और मुंह में सिगरेट थी. वहीं, उनके पूरे शरीर और पीछे की दीवारों पर खून के छींटे थे, जो आने वाले जबरदस्त एक्शन की झलक दिखा रहे थे.
एनिमल फिल्म की कॉपी?
साल 2023 में एनिमल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस फिल्म में खून-खराबा बेहद ज्यादा था. इसके बाद बागी 4 को देख लगता है कि यह कुछ हद तक इस फिल्म की कॉपी होगी. यह बात हम खुद नहीं कह रहे हैं. टाइगर के पहले लुक को लेकर फैंस की कुछ ऐसी ही राय है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा "यह एनिमल के आखिरी सीन से काफी इंस्पायर्ड लग रहा है," जबकि दूसरे नेटिजन ने कहा, "बस! अब सारे एनिमल के कॉपी कैट बन गए - बस करो भाई!!! " एक अन्य इंटरनेट यूजर ने बताया, "एनिमल का एंडिंग सीन", जबकि एक कमेंट में लिखा था: "अब सब एनिमल बनेंगे.
कब होगी फिल्म रिलीज?
नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की बागी 4, 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म दर्शकों को एंटरटेन करने में कामयाब होती है या नहीं?