स्त्री के बाद 'The Bhootnii' मचाएगी आतंक, दिखेगी हॉरर कॉमेडी में संजय दत्त और मौनी रॉय की जोड़ी
सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर भूतनी की अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया. यह एक हॉरर कॉमेडी मूवी है, जिसमें सजंय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी और सनी सिंह लीड रोल में है. यह फिल्म 18 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी.;
स्त्री के बाद एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म ऑडियंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में संजय दत्त और मौनी रॉय नजर आएंगे. अब मेकर्स ने वीडियो के साथ टाइटल रिवील किया है. सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट ने इंस्टाग्राम पर द भूतनी का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया.
इस फिल्म में संजय दत्त, मौनी रॉय के अलावा पलक तिवारी और सनी सिंह लीड रोल में हैं. हालांकि, यह अनाउंसमेंट वीडियो काफी एवरेज है, लेकिन संजय दत्त और मौनी रॉय के लुक ने सभी को हैरान कर दिया.
द भूतनी का वीडियो
वीडियो की शुरुआत संजय दत्त की दमदार आवाज़ से होती है, जिसमें आत्माएं और डरानवने पेड़ नजर आ रहे हैं. इसमें सनी सिंह अपने प्यार पलक तिवारी को मौनी रॉय से वापस लाने के लिए चिल्लाते हुए दिख रहे हैं. हालांकि, संजय दत्त के लुक ने सभी का ध्यान खींचा, जहां उनके हाथों में दो तलवार हैं, जो लड़ने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं.
कब होगी फिल्म रिलीज?
इस वीडियो के आखिर में लिखा है '18 अप्रैल 2025 को भूतनी मचाएगी तांडव.' वीडियो के नीचे कैप्शन में लिखा है, "पहले कभी न देखी गई हॉरर, रोमांस और कॉमेडी के रोलरकोस्टर के लिए तैयार हो जाइए! पेश है 'भूतनी', जहां प्यार, हंसी और सुपरनैचुरल थ्रिल्स सबसे अप्रत्याशित तरीके से एक साथ आते हैं!"
इंटरनेट ने संजय को 'देसी ब्लेड' कहा
फिल्म का यह वीडियो देख इंटरनेट यूजर्स ने संजय दत्त के लुक को मार्वल के सुपरहीरो ब्लेड से कंपेयर किया है. वीडियो के एक कमेंट में लिखा है ' मॉर्डन भूतनी और देसी ब्लेड.' वहीं, दूसरे यूजर ने कहा 'हमें हॉलीवुड ब्लेड से पहले एक इंडियन ब्लेड मिला.' एक यूट्यूब यूजर ने पूछा 'क्या संजय दत्त ब्लेड जैसे दिखते हैं, या सिर्फ मैं ही ऐसा सोच रहा हूं?