आउटिंग पर थे Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru, पैपराजी को देख गुस्से में आग बबूला हुए रूमर्ड बॉयफ्रेंड

कुल मिलाकर, सामंथा और राज की निजी ज़िंदगी के बारे में अभी भी ढेर सारी अटकलें हैं, लेकिन उनके एक साथ स्पॉट होने से यह जरूर साबित होता है कि इन दोनों के बीच कोई न कोई रिश्ते का दरवाज़ा खुला हो सकता है.;

( Image Source:  Instagram : samantharuthprabhuoffl )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 31 July 2025 12:39 PM IST

पिछले कुछ महीनों से सामंथा रुथ प्रभु और फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के बीच रोमांटिक रिश्तों को लेकर कई खबरें आ रही हैं, और बुधवार को मुंबई में एक साथ देखे जाने के बाद इन अफवाहों ने फिर से जोर पकड़ लिया है. इस दौरान, दोनों का एक साथ बाहर आना और मीडिया से अपनी प्रतिक्रिया देना खासा दिलचस्प रहा. 

जब सामंथा और राज मुंबई में एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे, तब उनके आउटिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। इन वीडियो में, सामंथा बेफिक्र और खुशमिजाज़ नजर आ रही थीं। वह कैमरों से पूरी तरह से बेपरवाह थीं और कार की तरफ़ बढ़ गईं. उनकी मुस्कान और आत्मविश्वास से ऐसा लगता था जैसे उन्हें इस दौरान मीडिया का कोई खास फर्क नहीं पड़ा. वहीं, दूसरी तरफ़ राज ने मीडिया की नज़रों से बचने की कोशिश की. कार में बैठते वक्त उनकी आंखों में चिढ़ और गुस्से साफ़ दिखाई दे रहा था. एक वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कार की विंडो से पैपराज़ी को घूरते हुए, थोड़ी सी नराज़गी के साथ कार को तेज़ी से चलाकर वहां से निकल जाते हैं. सामंथा उनके बगल में बैठी हुई थी, और यह पल कैमरे में कैद हो गया. 

दोनों का कम्फर्ट लुक 

जहां एक ओर सामंथा का लुक कम्फर्ट और स्टाइलिश था, वहीं राज ने भी अपनी आउटिंग के लिए कम्फर्ट ऑउटफिट चुने थे. सामंथा ने इस दौरान एक सफ़ेद और नेवी ब्लू स्ट्राइप्ड फुल-स्लीव स्वेटर पहना था, जिसे उन्होंने जींस के साथ पेयर किया था, और वह अपनी लुक में काफी कॉन्फिडेंस और खुशमिज़ाज नजर आ रही थी. वहीं, राज ने ब्लैक कैप और ऑलिव ग्रीन ओवरशर्ट के साथ काली टी-शर्ट और जींस पहन रखी थी. 

रिश्तों के लकर उठ चुके हैं सवाल 

सामंथा और राज ने साथ में वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' और 'सिटाडेल: हनी बनी' में काम किया है। दोनों के बीच बढ़ती अफवाहों की शुरुआत तब हुई, जब सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर राज के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की. इन तस्वीरों ने उनके रिश्ते को लेकर कई सवाल उठाए, हालांकि दोनों में से किसी ने भी सार्वजनिक रूप से इस बारे में पुष्टि या खंडन नहीं किया है. बावजूद इसके, मीडिया में उनके रिश्ते को लेकर लगातार अटकलें बनी रही हैं, और दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है. इस बीच, सामंथा फिलहाल राज के साथ 'रक्त ब्रह्मांड: द ब्लडी किंगडम' पर काम कर रही हैं. इसके अलावा, सामंथा ने हाल ही में चेन्नई सुपर चैंप्स की पिकलबॉल टीम के साथ पार्टनरशिप की है. 

'द फैमिली मैन' का तीसरा सीजन 

राज की शादी श्यामाली डे से हुई है, और उनके एक बेटी भी है. वहीं, सामंथा की शादी एक्टर नागा चैतन्य से हुई थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया था, जिसके बाद सामंथा की व्यक्तिगत ज़िंदगी और प्रोफेशनल करियर को लेकर कई बदलाव आए. राज, जो डीके के साथ मिलकर 'द फैमिली मैन' का तीसरे सीज़न पर काम कर रहे हैं, में मनोज बाजपेयी की वापसी श्रीकांत तिवारी की भूमिका में होने वाली है. ऐसे में, सामंथा और राज दोनों ही वर्तमान में व्यस्त हैं और अपने-अपने प्रोजेक्ट्स पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. 

Similar News