क्या अब सलमान खान बनेंगे बिजनेसमैन? आलिया भट्ट होंगी पार्टनर

सलमान खान ने बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद मीटिंग्स कैंसिल कर दी हैं. इससे पहले वह फिल्म सिकंदर और बिग बॉस की शूटिंग में बिजी थे. इस बीच आलिया ने उनकी सलमान की फिल्म इंशाअल्लाह को लेकर अपडेट दिया है. चलिए जानते हैं फिल्म की कहानी.;

( Image Source:  Credit- @beingsalmankhan and aliaabhatt )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 Oct 2024 1:46 PM IST

सलमान खान हमेशा से ही लाइमलाइट में रहे हैं. वह फिल्मों के अलावा पर्सनल लाइफ के चलते भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. सलमान जल्द ही फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. इस बीच उनकी एक फिल्म इंशाअल्लाह के बारे में चर्चा जोरों पर है. हाल ही में आलिया भट्ट लल्लनटॉप के सेट पर अपनी फिल्म जिगरा का प्रमोशन करने पहुंची थीं. इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस से फिल्म इंशाअल्लाह से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए.

बता दें कि इस फिल्म में आलिया और सलमान खान को कास्ट किया गया था, लेकिन सलमान और संजय के बीच क्रिएटिव डिफरेंसिस के कारण यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. भंसाली की इस फिल्म में सलमान अधेड़ उम्र के बिजनेस मैन का किरदार निभाएंगे. वहीं, अब आलिया ने इस फिल्म को लेकर कई चीजें बताई हैं, जिसमें से एक सलमान के किरदार की डिटेल है.

आलिया ने फिल्म को लेकर कही ये बात

इस इंटरव्यू में आलिया ने बताया कि यह एक सलमान और मेरी लव स्टोरी की कहानी है. इस पर जब फिल्म की प्रोग्रेस के बारे में सवाल किया, तो आलिया ने कहा- मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता है. मैं संजय सर की फिल्म लव एंड वॉर में काम कर रही हूं. इसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वह किसी दिन इंशाअल्लाह बनाएंगे, क्योंकि बहुत ही बढ़िया स्टोरी है. इसके बाद जब इंटरव्यूर ने कहा "हीरो बदलना पड़ेगा, क्रिएटिव डिफरेंस काफी होंगे." इस पर आलिया ने कहा, "संजय सर जो भी फैसला करेंगे, वह फिल्म के लिए सबसे अच्छा होगा." 

सलमान ने कहा- संजय नहीं देंगे धोखा

आलिया और सलमान ने साल 2019 में सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर पोस्ट किया था, लेकिन बाद में क्रिएटिव डिफरेंस के कारण फिल्म नहीं बन पाई. इस पर सलमान ने कहा था कि वह चाहते हैं कि भंसाली वह फिल्म बनाएं जो डायरेक्टक बनाना चाहते हैं और दोनों दोस्त बने रहेंगे.

यह दावा करते हुए कि भंसाली कभी उनकी फिल्म को धोखा नहीं देंगे.वहीं, सलमान ने एक इंटरव्यू में मुंबई मिरर को बताया था कि, "खामोशी पर काम शुरू करने से पहले ही संजय मेरे दोस्त थे. वह मनीषा कोइराला के जरिए मुझसे मिलने आए थे. इसके बाद, हमने हम दिल दे चुके सनम में साथ काम किया. जब वह इस फिल्म के साथ मेरे पास आए, तो मुझे यह पसंद आई और हमने फिर से साथ काम करने का फैसला किया.

एक बात मैं कह सकता हूं कि संजय अपनी फिल्म के साथ गद्दारी नहीं करेंगे. मैं चाहता हूं कि वह वह फिल्म बनाएं जो वह बनाना चाहते हैं. हमारे बीच दोस्तों के रूप में कुछ भी नहीं बदला है और मुझे यकीन है कि संजय के दिल में मेरे लिए कुछ भी नहीं बदला होगा.

Similar News