सोनम के साथ रोमांस के लिए तैयार नहीं थे सलमान, 5 महीने तक टाली फिल्म की कास्टिंग
सलमान खान ने सोनम कपूर के साथ दो फिल्मों में काम किया है, लेकिन वह फिल्म प्रेम रत्न धन पायो में सोनम की कास्टिंग को लेकर खुश नहीं थे. सलमान ने इस पर कहा था कि वह उनसे उम्र में बेहद छोटी हैं. इसलिए वह उनके साथ फिल्म में रोमांस नहीं कर सकते हैं.;
सलमान खान और सूरज बड़जात्या का साथ पुराना है. सलमान ने सूरज के साथ चार फिल्मों में काम किया है. उनके साथ सलमान ने आखिरी बार साल 2012 में आी फिल्म प्रेम रतन धन पायो में काम किया था. इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस सोनम कपूर थी, लेकिन इस फिल्म की कास्ट को लेकर सलमान पहले ही दिन से ही नाखुश थे. सलमान ने सोनम के साथ रोमांस करने से भी मना कर दिया था. चलिए जानते हैं इसका कारण?
सूरज बड़जात्या ने बताया सोनम को क्यों चुना?
Zetc के साथ एक इंटरव्यू में सूरज ने बताया कि स्क्रिप्ट लिखने के बाद मैंने सलमान के साथ एक्ट्रेस के बारे में बात की. हमारे पास बहुत सारे नाम थे, लेकिन मैं ऑडियंस को एक नई जोड़ी बनाना चाहता था. इसके आगे उन्होंने बताया कि मैंने सोनम कपूर की फिल्म रांझणा देखी थी, जिसके बाद मुझे लगा कि इस रोल के लिए सोनम परफेक्ट चॉइस होंगी. वह मेरे इस रोल के लिए एकदम फिट हैं, एक प्रिसेंस जो फ्री है और अपने रिश्तों को संभालते हुए दिल्ली में रहती है.
सलमान ने 5 महीने तक टाली बात
सूरज ने बताया कि जब मैंने सोनम का नाम चुना, तो मैंने सलमान को उनकी फोटो दिखाई. इस पर फोटो देख सलमान ने कहा मुझे इस बारे में सोचने दो.'1 महीने के बाद भी सलमान ने इस पर फैसला नहीं लिया था. सूरज ने बताया कि जब मैंने उनसे पूछा तो सलमान ने उन्होंने सोनम की उम्र और लंबाई को लेकर परेशानी जताते हुए कहा, आपको नहीं लगता कि वह बहुंत लंबी होने के साथ-साथ उम्र में बहुत छोटी भी है. मैंने उसे बड़ा होते देखा है; मैं उसके साथ रोमांस कैसे कर सकता हूं. इस पर सूरज उन्हें याद दिलाया कि वह पहले उनके साथ सांवरिया फिल्म में काम कर चुकी हैं. इसके आगे उन्होंने बताया कि सलमान ने कास्टिंग के लिए हां कहने में पांच महीने लगा दिए थे. इस बात को सलमान खान ने भी अपने एक इंटरव्यू में कबूल किया था कि शुरुआत में मुझे इस फिल्म के लिए सोनम सही नहीं लगी थीं.
सोनम ने कही थी ये बात
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सोनम कपूर ने कहा था कि 'वह सलमान खान के साथ काम करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. साथ ही, उनके साथ रोमांस करना "बिल्कुल भी अजीब नहीं" था. इसके आगे उन्होंने कहा, "मुझे यह बहुत पसंद आया! मैं उन्हें अच्छी तरह से जानती हूं और उनकी सभी फ़िल्में देख चुकी हूं".