सलमान खान गुस्सा! को-स्टार का कांपा हाथ, इस फिल्म के दौरान सेट पर हो गया था हंगामा
यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान एक बहुत बड़े प्रैंकस्टर हैं. वह अक्सर अपने को-स्टार के साथ मस्ती करते हुए नजर आते हैं. हाल ही में सलमान की फिल्म तेरे नाम से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें वह एक्टर को थप्पड़ मारने से बेहद डरी हुई थीं.;
सलमान खान की 'तेरे नाम' हिट फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने राधे का किरदार निभाया था, जो एक लड़की से बेहद प्यार करता है. इस फिल्म में सलमान के अलावा भूमिका चावला, रवि किशन और इंदिरा कृष्णन जैसे कलाकारों ने काम किया है.
इंदिरा कृष्णन ने टीवी जगत और बॉलीवुड में काम किया है. उन्होंने सलमान खान की सबसे हिट फिल्म तेरे नाम में भी लीड रोल प्ले किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इंदिरा ने बताया कि सलमान ने उनके साथ प्रैंक किया था, जिसके बाद वह फिल्म के एक सीन को करने से पहले घबरा गई थीं.
सलमान ने इंदिरा के साथ किया था प्रैंक
YouTube चैनल JoinFilms से बात करते हुए इंदिरा ने बताया कि उन्हें एक सीन में सलमान को थप्पड़ मारना था, लेकिन सलमान की चेतावनी के कारण उन पर प्रेशर बढ़ गया था. इसके आगे उन्होंने बताया कि "सलमान ने मेरे साथ एक मज़ाक किया. उन्होंने मुझसे कहा, 'थोड़ा सा भी लगा ना, इंदिरा, तो देखना मैं क्या करता हूं. मैं हंगामा मचा दूंगा. मैं उनके साथ उस सीनको शूट करने से बहुत डरी हुई थी. जब मुझे उन्हें थप्पड़ मारना था तो मेरे हाथ कांप रहे थे,लेकिन वे बहुत प्यारे इंसान हैं. मैं उनके साथ काम करने में काफी कंफर्टेबल थी. साथ ही, मुझे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगा कि मैं सलमान खान के साथ काम कर रही हूं. वे बहुत शरारती हैं.
साल 2003 में फिल्म तेरे नाम रिलीज हुई थी. इस फिल्म के रिलीज होने के लगभग एक साल बाद सलमान पर एक हिट-एंड-रन मामले में आरोप लगे थे, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस दौरान सलमान और ऐश्वर्या का रिश्ता भी खत्म हो गया था.
रवि किशन ने सलमान को लेकर कही ये बात
लल्लनटॉप के साथ एक पुराने इंटरव्यू में रवि किशन ने सलमान के मूडी नेचर के बारे में कहा. उन्होंने बताया कि सलमान का मूड उनके इंटेस कैरेक्टर से प्रभावित था."तेरे नाम के सेट पर मैं उन्हें स्पेस देता था.वह किरदार इंटेंस था. सतीश कौशिक जी ऐसा ही चाहते थे.सलमान शायद किरदार में खो गए थे.मैं सेट पर उनसे दूर रहता था.
तेरे नाम में सलमान के किरदार राधे की टॉक्सिक नेचर के बावजूद उनके इस रोल को बेहद पसंद किया गया था. यह फिल्म सुपरहिट थी. आज इस कैरेक्ट को कबीर सिंह से जोड़कर देखा जाता है.