भाईजान से पंगा! मुंबई में एक और गिरफ्तारी, सलमान खान की जान के पीछे पड़े शख्स ने मांगे थे इतने करोड़

Salman Khan: मंगलवार को मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक मैसेज मिला, जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने 2 करोड़ रुपये न देने पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.;

Salman Khan(Image Source:  ANI )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 31 Oct 2024 8:21 AM IST

Salman Khan threat case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान मारने की धमकी देने वाले की अब खैर नहीं है. पुलिस ने एक्शन लेते हुए मुंबई से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने सलमान को जान से मारने की धमकी और 2 करोड़ रुपये की मांग की थी. आरोपी को बांद्रा इलाके से गिरफ्तार किया गया है.

बुधवार को यह गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही मुंबई यातायात पुलिस को एक अज्ञात व्यक्ति से खबर मिली थी, जिसमें धमकी दी गई थी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो वह एक्टर को जान से मार देंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान बांद्रा ईस्ट निवासी आजम मोहम्मद मुस्तफा के रूप में हुई है.

नोएडा से भी हो चुकी है गिरफ्तारी

सलमान खान और बांद्रा ईस्ट के एनसीपी विधायक जीशान सिद्दीकी को मंगलवार को धमकी देने के आरोप में 20 वर्षीय एक व्यक्ति को नोएडा में गिरफ्तार किया गया था. जीशान के पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी की पहचान मोहम्मद तैय्यब के रूप में हुई है, जिसने जीशान सिद्दीकी और सलमान खान से भी पैसे की मांग की थी.

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हो. 2022 में एक्टर को धमकी भरा एक पत्र मुंबई के बांद्रा पश्चिम में गैलेक्सी अपार्टमेंट में उनके आवास के पास एक बेंच पर मिला था. एक्टर को मार्च 2023 में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ द्वारा कथित तौर पर भेजा गया एक ईमेल भी मिला.

साल की शुरुआत में दो अज्ञात लोगों ने फर्जी पहचान पत्र का उपयोग कर एक्टर के पनवेल स्थित फार्महाउस में घुसने का प्रयास किया था. अप्रैल में बिश्नोई गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने सलमान के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी. 

Similar News