'Kangana Ranaut की भी बेटी आएंगी..' नेपोटिज्म बहस पर Salman Khan का बयान

सिकंदर के प्रमोशन में बिजी सलमान खान ने हाल ही में नेपोटिज्म बहस पर अपना बयान दिया है. जिसे लेकर उन्होंने कहा है कि वह इस तरह के शब्द पसंद करते हैं. वहीं इस दौरान रवीना की बेटी का जिक्र हुआ जिसे सलमान ने कंगना समझ लिया। जिसके बाद मजाक में बदलते इस सवाल पर सुपरस्टर ने मजाकिया बयान दिया है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 27 March 2025 11:56 AM IST

सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) को लेकर जमकर प्रमोशनल इवेंट कर रहे हैं. जहां उन्होंने मीडिया इंटरेक्शन में कई सवालों के जवाब दिए. अब सुपरस्टार कंगना और नेपोटिज्म को लेकर मजेदार टिप्पणी की है. जब सलमान से 'सेल्फ-मेड' स्टार होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'इस दुनिया में कोई भी व्यक्ति सेल्फ-मेड नहीं है. मैं इसमें विश्वास नहीं करता. यह सब टीम वर्क है. अगर मेरे पिता इंदौर से मुंबई नहीं आते तो मैं वहां खेती कर रहा होता. यह उनका फैसला था जिसने मेरे लिए रास्ता तैयार किया.'

सलमान ने आगे कहा, 'उनके पिता सलीम खान जो जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और स्क्रिप्टराइटर हैं मेरे पास वापस लौटने के ऑप्शन था लेकिन मैंने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलने के फैसला किया क्योंकि वह कुछ सोचकर इंदौर से मुंबई आए फिल्मों में काम करना शुरू किया। हां, लोग ऐसी चीजों के लिए नए-नए शब्दों का इस्तेमाल करते रहते हैं जिसमें एक है नेपोटिजम जो मुझे बहुत पसंद है.'

क्या कंगना की बेटी आ रही है?

वहीं इस दौरान पैपराजी के एक सवाल ने मजाक का रूप ले लिया जब सलमान से वीना टंडन की बेटी के इंडस्ट्री में आने का ज़िक्र किया. हालांकि भाईजान ने गलती से रवीना की जगह कंगना समझ लिया वह हैरान रह गए. उन्होंने चौंकते हुए कहा, 'क्या कंगना की बेटी आ रही है? जब पैपराजी ने उन्हें सही किया तो सलमान ने मजाक में कहा, 'अब कंगना की बेटी आएगी, तो फ़िल्में करेंगी, या राजनीति जॉइन करेंगी, हालांकि जब पैपराजी ने 'नेपोटिज्म ' कहा, तो सुपरस्टार ने कहा, 'हां, फिर उन्हें कुछ और करना होगा.' 

लॉरेंस बिश्नोई पर प्रतिक्रिया  

इस दौरान उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई से गंभीर मौत की धमकियां मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कि क्या वह खुद को मिल रही जान से मारने की धमकियों से डरे हुए हैं, सलमान ने कहा, 'भगवान, अल्लाह सब ऊपर है. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यहीं है, कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेके चलना पड़ता है, बस वही समस्या हो जाती है.'

Similar News