सलमान की जान के पीछे पड़े 70 गुर्गे, पाकिस्तान से डीलिंग, चार्जशीट में खुलासा- ऐसे हुई थी प्लानिंग

Salman Khan house firing case: सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग को लेकर जांच कर रही नवी मुंबई पुलिस ने अपने चार्जशीट में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान से सलमान खान को मारने की सुपारी भेजी गई थी. गिरफ्तार आरोपी सुख्खा ने वीडियो कॉल के ज़रिए पाकिस्तान के हथियार डीलर डोगर से संपर्क किया था.;

Salman Khan house firing case
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 17 Oct 2024 6:46 PM IST

Salman Khan house firing case: सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग में नवी मुंबई पुलिस लगातार जांच कर रही है. जांच के बाद इसे लेकर चार्जशीट दाखिल किया गया है, जिसमें कई चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इसमें कहा गया कि कि पनवेल में सलमान खान के फार्म हाउस के पास उनकी हत्या के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी ली गई थी.

पुलिस ने पांच लोगों के नाम वाली चार्जशीट में कहा कि यह ठेका जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने लिया था. आरोपी पाकिस्तान से एके 47, एके 92 और एम 16 तथा तुर्की में बनाई गई जिगाना हथियार खरीदने की तैयारी कर रहे थे, जिससे पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी. आरोपियों ने सलमान खान की हत्या के लिए 18 साल से कम उम्र के लड़कों को काम पर रखा था. ये सभी आरोपी अभी भी पुणे, रायगढ़, नवी मुंबई, ठाणे और गुजरात में छिपे हुए हैं.

70 लोग रख रहे थे सलमान खान पर नजर

लॉरेंस गैंग करीब 60 से 70 लोग सलमान खान की हरकतों पर नज़र रख रहे थे. ये नजर खास तौर पर उनके बांद्रा वाले घर, पनवेल वाले फार्म हाउस और गोरेगांव फिल्म सिटी में रखे जा रहे थे. इसके अलावा चार्जशीट के मुताबिक, सलमान खान को मारने की साजिश अगस्त 2023 से अप्रैल 2024 के बीच रची गई थी.

जांच से पता चला कि सुक्खा ने हत्या की जिम्मेदारी नामित शूटर अजय कश्यप उर्फ ए.के. और साजिश में शामिल चार अन्य लोगों को सौंपी थी, जिसे गुरुवार को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार किया गया था. शूटर कश्यप और उसकी टीम ने जब भाईजान की रेकी की तो पता चला कि उनकी इस प्लानिंग को अंजाम देने के लिए हाई कैटेगरी के हथियारों की आवश्यकता होगी, क्योंकि एक्टर हमेशा अपनी कड़ी सुरक्षा और बुलेटप्रूफ कार में बाहर निकलते हैं.

वीडियो कॉल पर पाकिस्तान से डील

सुख्खा ने वीडियो कॉल के ज़रिए पाकिस्तान के हथियार डीलर डोगर से संपर्क किया और हथियारों के सौदे की बातचीत करते हुए शॉल में लिपटे AK-47 और दूसरे आधुनिक हथियार दिखाए गए. डोगर हथियार सप्लाई करने को तैयार हो गया. सुख्खा ने 50 प्रतिशत एडवांस बुकिंग और बाकी रकम भारत में डिलीवरी के समय देने की बात कही.

हत्या के बाद भारत छोड़ने की तैयारी

चार्जशीट में ये भी बताया गया कि सभी शूटर कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के परमिशन का इंतजार कर रहे थे. वहीं शूटर्स ने एक्टर को गोली मारने के बाद कन्याकुमारी में एक मिलने की प्लानिंग की थी, जहां से वे नाव से श्रीलंका जाएंगे. वहां से फिर किसी ऐसे देश में जाने की प्लानिंग थी, जहां भारतीय जांच एजेंसियां उन तक नहीं पहुंच सकेगी. 

Similar News